ETV Bharat / state

Mohanlal Sukhadia University के कुलपति का बढ़ा विरोध, ABVP ने की बर्खास्त करने की मांग - Registrar of Sukhadia University accuses assault

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार विवाद ने तूल पकड़ लिया है. ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं उदयपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (ABVP protest in MLSU Udaipur) है.

ABVP protest in MLSU Udaipur, Udaipur latest news
MLSU कुलपति का विरोध
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 9:07 PM IST

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में गुरुवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में छात्र और कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यशैली पर सवाल उठाए. उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में एबीवीपी के छात्रों ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से प्रशासनिक भवन के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात कर रखा था. इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने मौके पर उपस्थित पुलिस के अधिकारियों से भी बहस की लेकिन पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की बात कही. जिसके बाद छात्र नेता शांत हुए (ABVP protest against MLSU Vice Chancellor).

यह भी पढ़ें. ABVP Protests Against MLSU VC: सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का हंगामा, रजिस्ट्रार ने भी कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप

चैंबर ऑफ कॉमर्स के के पदाधिकारी ने किया कुलपति के खिलाफ विरोध

कुलपति की कार्यशैली के खिलाफ उदयपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उदयपुर जिला कलेक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया (Udaipur Chamber of Commerce Officers Protest). कुछ दिन पूर्व कुलपति अमेरिका सिंह ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी के खिलाफ कोई टिप्पणी की थी. जिससे आक्रोशित चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने विरोध करते हुए कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया और इन्हें हटाने की मांग की. पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनके खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने निजी यूनिवर्सिटी संचालकों पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा-कुलपति भी शामिल

क्या है मामला

17 जनवरी 2022 को निजी कॉलेज संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सीआर देवासी और वित्त नियंत्रण दलपत सिंह राठौड़ ने निजी संचालकों पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था (Registrar of Sukhadia University accuses assault). इस पूरे मामले को लेकर रजिस्ट्रार ने निजी संचालकों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. रजिस्ट्रार ने अपने साथ हुई बदसलूकी और पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री, राजभवन और सरकार को ट्वीट करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह पर भी आरोप लगाए.

रजिस्ट्रार ने ट्वीट करते हुए लिखा इस पूरे बैठक का आयोजन कुलपति के निर्देश में हुआ लेकिन कुलपति खुद समय पर नहीं आए. इस दौरान प्राइवेट कॉलेज के संचालकों ने बदसलूकी की लेकिन इस पूरे मामले को लेकर कुलपति ने कहा कि मेरे सामने कोई अभद्रता नहीं हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी कुलपति की कार्यशैली पर जमकर आलोचना की थी. वहीं रजिस्टर्ड देवासी पक्ष लेते हुए उन्हें बेहतरीन प्रोफेसर बताया था और इस पूरे मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी.

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में गुरुवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में छात्र और कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यशैली पर सवाल उठाए. उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में एबीवीपी के छात्रों ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से प्रशासनिक भवन के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात कर रखा था. इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने मौके पर उपस्थित पुलिस के अधिकारियों से भी बहस की लेकिन पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की बात कही. जिसके बाद छात्र नेता शांत हुए (ABVP protest against MLSU Vice Chancellor).

यह भी पढ़ें. ABVP Protests Against MLSU VC: सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का हंगामा, रजिस्ट्रार ने भी कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप

चैंबर ऑफ कॉमर्स के के पदाधिकारी ने किया कुलपति के खिलाफ विरोध

कुलपति की कार्यशैली के खिलाफ उदयपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उदयपुर जिला कलेक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया (Udaipur Chamber of Commerce Officers Protest). कुछ दिन पूर्व कुलपति अमेरिका सिंह ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी के खिलाफ कोई टिप्पणी की थी. जिससे आक्रोशित चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने विरोध करते हुए कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया और इन्हें हटाने की मांग की. पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनके खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने निजी यूनिवर्सिटी संचालकों पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा-कुलपति भी शामिल

क्या है मामला

17 जनवरी 2022 को निजी कॉलेज संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सीआर देवासी और वित्त नियंत्रण दलपत सिंह राठौड़ ने निजी संचालकों पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था (Registrar of Sukhadia University accuses assault). इस पूरे मामले को लेकर रजिस्ट्रार ने निजी संचालकों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. रजिस्ट्रार ने अपने साथ हुई बदसलूकी और पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री, राजभवन और सरकार को ट्वीट करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह पर भी आरोप लगाए.

रजिस्ट्रार ने ट्वीट करते हुए लिखा इस पूरे बैठक का आयोजन कुलपति के निर्देश में हुआ लेकिन कुलपति खुद समय पर नहीं आए. इस दौरान प्राइवेट कॉलेज के संचालकों ने बदसलूकी की लेकिन इस पूरे मामले को लेकर कुलपति ने कहा कि मेरे सामने कोई अभद्रता नहीं हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी कुलपति की कार्यशैली पर जमकर आलोचना की थी. वहीं रजिस्टर्ड देवासी पक्ष लेते हुए उन्हें बेहतरीन प्रोफेसर बताया था और इस पूरे मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी.

Last Updated : Jan 20, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.