उदयपुर: जिले में कोरोना के मामले बढ़ता ही जा रहे हैं. गुरुवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,138 पहुंच गया है.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, गुरुवार को उदयपुर में कुल 35 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 6 कोरोना फाइटर, तीन माइग्रेंट, 5 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में और 21 नए जगहों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी संक्रमितों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी का कहना है कि, उदयपुर में दिनोंदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में आम जनता को और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करने से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
पढ़ें: भाजपा विधायक ने बताया जोधपुर में जंगलराज, सरकार के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
विधायक धर्म नारायण जोशी के तीखे तेवर, कहा- चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण..
जिले में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण पर अब मावली विधायक धर्म नारायण जोशी के तेवर तीखे हो गए हैं. जोशी ने कहा है कि चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी सिर्फ आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. मरीज की देखरेख भी नहीं हो रही जिससे शहर में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है.
मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कई सवाल खड़े किए. धर्म नारायण जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिले का चिकित्सा विभाग इतना लापरवाह है कि आम जनता की सुधि ही नहीं ले रहा है.