जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर फैसले को लेकर देशभर में सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. वहीं राजस्थान में भी सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी हुई है. प्रदेश के बड़े शहरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. ऐसे में राजस्थान में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजयपाल लांबा ने बताया, कि जयपुर के चारों जिलों के डीसीपी को दिशा निर्देश दिए गए हैं. इलाकों के संबंधित थानों के थाना अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शहर की पुलिस सभी इलाकों में सभी धर्मो के धर्मगुरुओं की मीटिंग कर रही हैं. जिससे कि किसी भी प्रकार का माहौल खराब नहीं हो. सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें.
पढ़ें- जयपुर: केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
ऐसे में जयपुर पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कोई भी किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे. यदि ऐसी कोई जानकारी उन्हें मिले या कोई संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके बताएं. इसके साथ-साथ दंगे की संभावना वाले इलाकों में इंटेलिजेंस की टीम नजर बनाए हुई हैं. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ बयानबाजी करने वालों पर भी साइबर पुलिस की पैनी नजर है. ऐसा करने वालों को पुलिस की ओर से तुरंत पाबंद किया जाएगा. तो वही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से भी संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है.