ETV Bharat / state

मीणा और जौनापुरिया में जुबानी जंग...भैंस और गोबर तक पंहुची - tonk

राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग शुरू होने के बाद बात भैंस और गोबर तक पंहुच चुकी है. कांग्रेस के नमोनारायण मीणा और बीजेपी के सुखबीर जौनापुरिया एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं.

मीणा और जौनपुरिया की जुबानी जंग भैंस और गोबर तक पंहुची
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 8:29 PM IST

टोंक. राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग शुरू होने के बाद बात भैंस और गोबर तक पंहुच चुकी है. कांग्रेस के नमोनारायण मीणा ओर बीजेपी के सुखबीर जौनापुरिया एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं.

टोंक सवाई माधोपुर सीट पर अपने नाम की घोषणा के साथ ही जब नमोनारायण मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी को बाहरी बताया तब तक तो बात ठीक थी पर जब मीणा ने जौनापुरिया की तुलना भैंस से कर डाली तो सुखबीर जौनापुरिया कहां चुप रहने वाले थे, अपने भाषणों से लेकर सोशल मीडिया तक सुखबीर जौनापुरिया ने भी नमोनारायण से सवाल और जुबानी हमले किए.

मीणा और जौनपुरिया की जुबानी जंग भैंस और गोबर तक पंहुची

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने मालपुरा में कहा था कि जौनापुरिया खाते तो टोंक में है और लीद हरियाणा और दिल्ली जाकर करते हैं. हालांकि जब ईटीवी के रिपोर्टर ने उनसे भैंस और गोबर वाले बयान पर सवाल किया तो वह कहावत की बात कर बचते नजर आए थे.

जुबानी जंग प्रचार की शुरुआत में ही शुरू हो चुकी है भले ही शुरुआत नमोनारायण मीणा ने की हो पर अब निशाने पर वह जौनापुरिया के है जिसका जवाब मीणा से अब देते नही बन रहा है, जौनापुरिया जहां 2014 में नमोनारायण मीणा ओर हरीश मीणा के आमने सामने चुनाव लड़कर जनता को बेवकूफ बनाने की बात उठाई है वहीं एक ही जिले में दोनों भाइयों के राजनीति करने पर भी हमला बोला हैं. देखना होगा प्रचार आगे बढ़ने पर आगे यह हमले कहां जाकर थमते हैं.

टोंक. राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग शुरू होने के बाद बात भैंस और गोबर तक पंहुच चुकी है. कांग्रेस के नमोनारायण मीणा ओर बीजेपी के सुखबीर जौनापुरिया एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं.

टोंक सवाई माधोपुर सीट पर अपने नाम की घोषणा के साथ ही जब नमोनारायण मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी को बाहरी बताया तब तक तो बात ठीक थी पर जब मीणा ने जौनापुरिया की तुलना भैंस से कर डाली तो सुखबीर जौनापुरिया कहां चुप रहने वाले थे, अपने भाषणों से लेकर सोशल मीडिया तक सुखबीर जौनापुरिया ने भी नमोनारायण से सवाल और जुबानी हमले किए.

मीणा और जौनपुरिया की जुबानी जंग भैंस और गोबर तक पंहुची

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने मालपुरा में कहा था कि जौनापुरिया खाते तो टोंक में है और लीद हरियाणा और दिल्ली जाकर करते हैं. हालांकि जब ईटीवी के रिपोर्टर ने उनसे भैंस और गोबर वाले बयान पर सवाल किया तो वह कहावत की बात कर बचते नजर आए थे.

जुबानी जंग प्रचार की शुरुआत में ही शुरू हो चुकी है भले ही शुरुआत नमोनारायण मीणा ने की हो पर अब निशाने पर वह जौनापुरिया के है जिसका जवाब मीणा से अब देते नही बन रहा है, जौनापुरिया जहां 2014 में नमोनारायण मीणा ओर हरीश मीणा के आमने सामने चुनाव लड़कर जनता को बेवकूफ बनाने की बात उठाई है वहीं एक ही जिले में दोनों भाइयों के राजनीति करने पर भी हमला बोला हैं. देखना होगा प्रचार आगे बढ़ने पर आगे यह हमले कहां जाकर थमते हैं.

Intro:नेताओ की जुबानी जंग।

एंकर :- राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर सीट पर कोंग्रेस ओर बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग शुरू होने के बाद बात भैंस ओर गोबर तक पंहुच चुकी है और कोंग्रेस के नमोनारायण मीणा ओर बीजेपी के सुखबीर जौनापुरिया एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे है,इसकी शुरुआत नमोनारायण मीणा ने बीजेपी के प्रत्याशी जौनापुरिया की तुलना करके की थी ऐसे में जौनापुरिया कहा पीछे रहने वाले थे,क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में।


Body: वीओ 01 :- टोंक सवाई माधोपुर सीट पर अपने नाम की घोषणा के साथ ही जब नमोनारायण मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी को बाहरी बताया तब तक तो बात ठीक थी पर जब मीणा ने जौनापुरिया की तुलना भैंस से कर डाली तो सुखबीर जौनापुरिया कंहा चुप रहने वाले थे और फिर अपने भाषणों से लेकर सोशल मीडिया तक सुखबीर जौनापुरिया ने भी खूब किये नमोनारायण से सवाल ओर जुबानी हमले,दरअसल कोंग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने मालपुरा में कहा था कि जौनापुरिया खाते तो टोंक में है और लीद हरियाणा और दिल्ली जाकर करते है ,हालांकि जब ईटीवी के रिपोर्टर ने उनसे भैंस ओर गोबर के प्रयोग पर सवाल किया तो वह कहावत की बात कर बचते नजर आए थे।
बाइट :- नमोनारायण मीणा,कोंग्रेस प्रत्याशी
बाइट :- सुखबीर जौनापुरिया, बीजेपी प्रत्याशी।


Conclusion:वीओ 02 जुबानी जंग प्रचार की शुरुआत में ही शुरू हो चुकी है भले ही शुरुआत नमोनारायण मीणा ने की हो पर अब निशाने पर वह जौनापुरिया के है जिसका जवाब मीणा से अब देते नही बन रहा है क्यो की जौनापुरिया ने जंहा 2014 में नमोनारायण मीणा ओर हरीश मीणा के आमने सामने चुनाव लड़कर जनता को बेवकूफ बनाने की बात उठाई है वही एक ही जिले में दोनों भाइयों के राजनीति करने पर भी हमला बोला है,देखते है प्रचार आगे बढ़ने पर आगे यह हमले कितने तेज होते है।


नोट- इस खबर के स्पोर्ट में नमोनारायण मीणा के कहे गए शब्दो ओर जौनापुरिया के जवाब वाले वीडियो भी भेजे जा रहे है मेल पर क्यो की वह अरेंज है वीडियो,जरूरत समझे तो उपयोग कर ले डेस्क।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.