ETV Bharat / state

भानोली मर्डर मिस्ट्री : साड़ी के पल्लू में लिखे मोबाइल नंबर ने पुलिस को अपराधियों तक पहुंचाया - Tonk news

दूनी के भानोली गांव में मिले नरकंकाल मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि नरकंकाल एक महिला का था, जिसकी अवैध संबंध के कारण हत्या कर दी गई लेकिन महिला के साड़ी के पल्लू में लिखें मोबाइल नंबर ने पुलिस को अपराधी तक पहुंचा दिया.

Bhanoli murder mystry, टोंक हिंदी न्यूज
दूनी अवैध संबंध के कारण हुई महिला की हत्या
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:53 AM IST

टोंक. दूनी तहसील के घाड़ थाना अंतर्गत भानोली गांव में सरसों के खेत में मिले नरकंकाल का मामले में टोंक पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार ये हत्या का मामला था और सबसे बड़ी बात ये रही कि ये हत्या लगभग एक महीने पहले ही हो गई लेकिन 10 फरवरी को उसका नरकंकाल ही मिला.

मर्डर मिस्ट्री में अवैध संबंध का कारण सामने आया है. नरकंकाल के पास मिली साड़ी के पल्लू में एक मोबाइल नंबर पुलिस को कहानी के अंत तक ले जाने में कामयाब रहे. दरअसल, ये हत्या गत 11 जनवरी 2021 को बताई गई. नरकंकाल 10 फरवरी 2021 को भानोली निवासी गोकुल जाट के सरसों के खेत में पड़ा मिला. उक्त साड़ी के पल्लू में लिखे मोबाइल नंबर को तकनीकी सहायता से पुलिस ने ट्रेस किया तो पता लगा कि उस नंबर पर आखरी बात महावीर मीना और हरिराम मीना से हुई.

यहीं से पुलिस को अहम सुराग मिला. जब दोनों संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ हुई तो आखिर वे टूट गए और उन्होंने मामला कबूल कर लिया. दरअसल, मृतका कमला पत्नी कालू मोग्या उम्र 35 वर्ष ढिकला गांव में झोपड़ी बनाकर रहते थे. उनके तीन बच्चे भी थे. तहकीकात में पता लगा कि बाद में कमला और उसका परिवार ढिकला गांव में महावीर मीना के खेत पर बटाई के रूप में काम करने लगे. इस दौरान महावीर और कमला के बीच अवैध सम्बंध बन गए और महावीर कमला को देवली और निवाई ले गया, जहां किराए का कमरा दिलवाकर छोड़ आया. इस दरम्यान वह बीच- बीच में कमला से मिलने निवाई भी गया.

यह भी पढ़ें. वैलेंटाइन डे से पहले पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रोमियो, बेकरियों से धरपकड़ हुई शुरू

इस दौरान कमला चूंकि अपने बच्चों को छोड़कर आई थी. लिहाजा, वह महावीर पर दबाव डालने लगी कि वह उसे पत्नी का दर्जा दे और अपने छोड़े गए बच्चे लेकर आए. गांव में हुई बदनामी से महावीर परेशान रहने लगा. आखिर उसने ये बात अपने मामा के लड़के हरिराम को बताई तो उन्होंने तय किया कि उसकी हत्या कर ठिकाने लगा दिया जाए. गत 10 जनवरी को महावीर और हरिराम दोनों बाइक से निवाई पहुंचे, जहां कमला के किराए के कमरे में ठहरे.

फिर योजना बनाकर 12 जनवरी को दोनों आरोपी कमला को बाइक पर लेकर रवाना हुए और बाद में दोनों ने शराब पीकर केरली कुई के पास कमला की गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद में उसका शव भानोली लाकर सरसों के खेत में डाल कर चले गए. लगभग एक महीने तक शव खेत में पड़ा रहा. बाद में नरकंकाल 10 फरवरी को पुलिस को बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें. जयपुर: अवैध हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने इस कहानी की पुष्टि भी करवाई और मृतका के परिजनों राजू मोग्या, उसकी पत्नी रतनी, पुत्री से नरकंकाल के पास मिले डोरे, सुहाग के सामानों की शिनाख्त करवाई. जिसे परिजनों ने पहचान लिया. घाड़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से गठित टीम में रामेश्वर लाल उप निरीक्षक थाना अधिकारी घाड़, हरफूल हेड कांस्टेबल, भेरूलाल हेड कांस्टेबल, भागचंद कांस्टेबल, बजरंग कांस्टेबल, मेघराज कांस्टेबल, रामराज कांस्टेबल, कन्हैयालाल कांस्टेबल और महिला पुलिस में ज्योति कांस्टेबल घाड़ थाना साइबर सेल से सुरेश चंद हेड कांस्टेबल इस टीम में अपना सहयोग दिया है.

टोंक. दूनी तहसील के घाड़ थाना अंतर्गत भानोली गांव में सरसों के खेत में मिले नरकंकाल का मामले में टोंक पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार ये हत्या का मामला था और सबसे बड़ी बात ये रही कि ये हत्या लगभग एक महीने पहले ही हो गई लेकिन 10 फरवरी को उसका नरकंकाल ही मिला.

मर्डर मिस्ट्री में अवैध संबंध का कारण सामने आया है. नरकंकाल के पास मिली साड़ी के पल्लू में एक मोबाइल नंबर पुलिस को कहानी के अंत तक ले जाने में कामयाब रहे. दरअसल, ये हत्या गत 11 जनवरी 2021 को बताई गई. नरकंकाल 10 फरवरी 2021 को भानोली निवासी गोकुल जाट के सरसों के खेत में पड़ा मिला. उक्त साड़ी के पल्लू में लिखे मोबाइल नंबर को तकनीकी सहायता से पुलिस ने ट्रेस किया तो पता लगा कि उस नंबर पर आखरी बात महावीर मीना और हरिराम मीना से हुई.

यहीं से पुलिस को अहम सुराग मिला. जब दोनों संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ हुई तो आखिर वे टूट गए और उन्होंने मामला कबूल कर लिया. दरअसल, मृतका कमला पत्नी कालू मोग्या उम्र 35 वर्ष ढिकला गांव में झोपड़ी बनाकर रहते थे. उनके तीन बच्चे भी थे. तहकीकात में पता लगा कि बाद में कमला और उसका परिवार ढिकला गांव में महावीर मीना के खेत पर बटाई के रूप में काम करने लगे. इस दौरान महावीर और कमला के बीच अवैध सम्बंध बन गए और महावीर कमला को देवली और निवाई ले गया, जहां किराए का कमरा दिलवाकर छोड़ आया. इस दरम्यान वह बीच- बीच में कमला से मिलने निवाई भी गया.

यह भी पढ़ें. वैलेंटाइन डे से पहले पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रोमियो, बेकरियों से धरपकड़ हुई शुरू

इस दौरान कमला चूंकि अपने बच्चों को छोड़कर आई थी. लिहाजा, वह महावीर पर दबाव डालने लगी कि वह उसे पत्नी का दर्जा दे और अपने छोड़े गए बच्चे लेकर आए. गांव में हुई बदनामी से महावीर परेशान रहने लगा. आखिर उसने ये बात अपने मामा के लड़के हरिराम को बताई तो उन्होंने तय किया कि उसकी हत्या कर ठिकाने लगा दिया जाए. गत 10 जनवरी को महावीर और हरिराम दोनों बाइक से निवाई पहुंचे, जहां कमला के किराए के कमरे में ठहरे.

फिर योजना बनाकर 12 जनवरी को दोनों आरोपी कमला को बाइक पर लेकर रवाना हुए और बाद में दोनों ने शराब पीकर केरली कुई के पास कमला की गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद में उसका शव भानोली लाकर सरसों के खेत में डाल कर चले गए. लगभग एक महीने तक शव खेत में पड़ा रहा. बाद में नरकंकाल 10 फरवरी को पुलिस को बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें. जयपुर: अवैध हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने इस कहानी की पुष्टि भी करवाई और मृतका के परिजनों राजू मोग्या, उसकी पत्नी रतनी, पुत्री से नरकंकाल के पास मिले डोरे, सुहाग के सामानों की शिनाख्त करवाई. जिसे परिजनों ने पहचान लिया. घाड़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से गठित टीम में रामेश्वर लाल उप निरीक्षक थाना अधिकारी घाड़, हरफूल हेड कांस्टेबल, भेरूलाल हेड कांस्टेबल, भागचंद कांस्टेबल, बजरंग कांस्टेबल, मेघराज कांस्टेबल, रामराज कांस्टेबल, कन्हैयालाल कांस्टेबल और महिला पुलिस में ज्योति कांस्टेबल घाड़ थाना साइबर सेल से सुरेश चंद हेड कांस्टेबल इस टीम में अपना सहयोग दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.