टोंक. जिले के सौंप गांव में घर में अकेली एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर आरोपी महिला के आभूषण और 25 हजार नकद लेकर फरार हो गए. मृतका के बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई. लूट और हत्या की इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
घटना का पता सुबह पता चला जब मृतका की पोती सुबह उसे चाय देने उनके घर पहुंची. इस दौरान उसने अपनी दादी के कानों से खून निकलता हुआ देखकर अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों ने देखा तो बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी.
पढ़ेंः सवाई माधोपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 12वीं के छात्र को मारी गोली
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उनियारा सर्किल ऑफिसर राजेश मलिक और एफएसल की टीम ने घटना से कई अहम सबूत भी जुटाए हैं. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
करौली में वृद्धा की हत्या कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी...
करौली में सोमवार को कुछ चोरों ने एक वृद्धा की हत्या कर लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए. जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी साक्ष्य जुटा रही है. जिससे हत्यारों को पकड़ा जा सके.