टोंक. जिले की पांच नगर पालिका के चुनावों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित क्षेत्र के चुनिंदा मतदाताओं और जनप्रतिनिधियों के सामने जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की मौजूदगी लॉटरी निकाली गई. परिसीमन के बाद पांचों नगर पालिकाओं के वार्डो में हुए बदलाव साथ ही वार्डों की संख्या मेंं भी इजाफा हुआ है, यही कारण रहा कि अब इन नगर पालिकाओं में जनता द्वारा चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों (पार्षदों) की संख्या भी ज्यादा होने वाली है.
जिले में निवाई, देवली, उनियारा, मालपुरा और टोड़ारायसिंह की नगर पालिकाओं के लिए होने वाली चुनाव प्रकिया की शुरुआत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी के निकालने के साथ हुई. लॉटरी निकालने को लेकर किसी प्रकार का पक्षपात का आरोप ना लगे, इसको ध्यान में रखते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और संबंधित क्षेत्र के चुनिंदा मतदाताओं की मौजूदगी की छोटी बालिकाओं के माध्यम से लॉटरी निकलवाई गई.
पढ़ें: अजमेर नगर निगम चुनाव: 240 वार्डों के लिए वर्गवार निकली गई लॉटरी
पांच नगर निकायों के 140 वार्डों में एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य पदों के लिए लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया निकलने के साथ ही उम्मीदवारों का जनता के बीच जाना शुरू हो जाएगा. मंगलवार को प्रदेश भर में निकाय चुनावों के लिए लॉटरी निकाली गई है.