टोंक. देशभर में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. रोजाना दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. लोग तड़प-तड़प कर मर रहे हैं. अस्पतालों ऑक्सीजन, बेड्स और जरूरी दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं लोगों में भी कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया टोंक के चबराना गांव से. जहां एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद गांव वालों ने शव को गांव के बाहर ही रखवा दिया और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. जब स्थानीय पुलिस को इसका पता चला तो वो मौके पर पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया.
पढे़ं: डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा कोरोना पॉजिटिव
क्या है पूरा मामला
टोंक के डिग्गी थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि चबराना गांव में एक विधवा महिला जो अपने भाई के साथ रहती थी. पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. महिला को टोंक और जयपुर में भी डॉक्टरों को दिखाया गया. लेकिन बचाया ना जा सका. गांव वालों ने कोरोना से महिला की मौत की अफवाह के चलते शव को गांव के अंदर नहीं आने दिया. जिसके बाद मृतका के भाई ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
सूचना मिलने पर डिग्गी थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया. जिसके बाद पुलिस के इस मानवीय पहलू की हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है. कोरोना काल में जहां दिल दहलाने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं तो कुछ ऐसी सुखद और दिल छू लेने वाली कहानियां इस मुश्किल समय में उम्मीद को और मजबूत करती हुई दिखाई देती हैं.