ETV Bharat / state

कुख्यात शाहरुख राजस्थान से गिरफ्तार, हरिद्वार से दो बड़ी डकैती कर फरार था...जेल पहुंचा पूरा गैंग - Jaipur Latest News

उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात डकैत शाहरुख को राजस्थान के टोंक से गिरफ्तार कर लिया है. शाहरुख के ऊपर 25 हजार का इनाम था. कई राज्यों की पुलिस शाहरुख की तलाश कर रही थी. शाहरुख साल 2018 में हरिद्वार में डकैती के बाद फरार चल रहा था. शाहरुख की गिरफ्तारी के साथ ही अब उसका पूरा गैंग सलाखों के पीछे है. इस गैंग के चार सदस्य पहले ही STF की गिरफ्त में आ चुके हैं.

Dacoit Shahrukh arrested from Rajasthan
कुख्यात शाहरुख राजस्थान से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:57 PM IST

देहरादून. उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कुख्यात डकैत शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. साल 2018 में हरिद्वार के कनखल और कलियर में अपने गिरोह के साथ डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद से वो फरार था. शाहरुख को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के टोंक इलाके से गिरफ्तार किया है. शाहरुख ही अपने गैंग का सरगना है. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था. अब शाहरुख के गिरफ्तार होने के बाद उसकी गैंग के सभी सदस्य सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.

गौर हो कि कुख्यात शाहरुख को कई राज्यों की पुलिस काफी समय से तलाश रही है. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, शाहरुख (पुत्र लियाकत अली) उत्तर भारत के कई राज्यों में अपने गिरोह के साथ डकैती जैसे कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. यही वजह है कि मास्टरमाइंड शाहरुख को कई राज्यों की पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी.

इसे भी पढ़ें- Teacher murder case in Kota: सरकारी शिक्षक हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, बेटी ने सुपारी देकर करवाई थी पिता की हत्या

इसी क्रम में हरिद्वार के कनखल और रुड़की के कलियर इलाके में साल 2018 में अपने गिरोह के साथ डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख की तलाश लगातार जारी थी. हरिद्वार के थाना कनखल थाना में शाहरुख के खिलाफ IPC की धारा 395 और थाना कलियर में धारा 395/397 में केस दर्ज हैं. शाहरुख मूल रूप में थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

वहीं, सटीक सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने राजस्थान पुलिस से संपर्क साधकर टोंक इलाके में घेराबंदी कर मुख्य सरगना शाहरुख को गिरफ्तार किया. फिलहाल उसको ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई जारी है.

इस कुख्यात गैंग द्वारा उत्तराखंड में की गई घटनाएं-

  1. दिनांक 15/16 सितंबर 2018 की रात में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल की रुद्रबिहार कॉलोनी जमालपुर निवासी विकास कुमार के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमकाकर घर में रखी सारी ज्वैलरी, नकदी व बैग में रखे कुछ कागजात लूटकर डकैती डाली गई.
  2. 8/9 सितंबर 2018 की रात में थाना कलियर के क्षेत्र अंर्तगत ग्राम माजरी निवासी महिपाल सिंह के निवास में घुसकर उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट कर उनके सारे गहने आदि लूट कर ले गये थे.
  3. जांच के बाद दोनों घटनाओं में बावरिया जाति के 5-6 अपराधियों का शामिल होना प्रकाश में आया.
  4. कुख्यात डकैतों के इस गैंग के अन्य सदस्यों को STF उत्तराखंड ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें- आजाद, फालला, सैफ अली उर्फ गजनी और मुंगी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इस गैंग के पूर्व में गिरफ्तार किए गए कुख्यात डकैत-

  1. मूंगी उर्फ आरिज उर्फ आरिश उर्फ श्यामबाबू, पुत्र सुब्बा उर्फ आरिफ नि0 भोजपुर थाना पीपलसाना मुरादाबाद, यूपी.
  2. सैफअली उर्फ गजनी उर्फ आफताब पुत्र शेरखान उर्फ जाकिर हुसैन नि0 जाफरपुर थाना मैनाठोर जनपद मुरादाबाद हाल नि0 इस्लामनगर थाना इस्लामनगर बदायूं.
  3. आजाद, पुत्र नाथू नि0 जाफरपुर थाना मैनाठोर जनपद मुरादाबाद.
  4. फाल्ला, पुत्र शब्बू नि0 जाफरपुर थाना मैनाठोर जनपद मुरादाबाद.

देहरादून. उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कुख्यात डकैत शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. साल 2018 में हरिद्वार के कनखल और कलियर में अपने गिरोह के साथ डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद से वो फरार था. शाहरुख को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के टोंक इलाके से गिरफ्तार किया है. शाहरुख ही अपने गैंग का सरगना है. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था. अब शाहरुख के गिरफ्तार होने के बाद उसकी गैंग के सभी सदस्य सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.

गौर हो कि कुख्यात शाहरुख को कई राज्यों की पुलिस काफी समय से तलाश रही है. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, शाहरुख (पुत्र लियाकत अली) उत्तर भारत के कई राज्यों में अपने गिरोह के साथ डकैती जैसे कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. यही वजह है कि मास्टरमाइंड शाहरुख को कई राज्यों की पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी.

इसे भी पढ़ें- Teacher murder case in Kota: सरकारी शिक्षक हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, बेटी ने सुपारी देकर करवाई थी पिता की हत्या

इसी क्रम में हरिद्वार के कनखल और रुड़की के कलियर इलाके में साल 2018 में अपने गिरोह के साथ डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख की तलाश लगातार जारी थी. हरिद्वार के थाना कनखल थाना में शाहरुख के खिलाफ IPC की धारा 395 और थाना कलियर में धारा 395/397 में केस दर्ज हैं. शाहरुख मूल रूप में थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

वहीं, सटीक सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने राजस्थान पुलिस से संपर्क साधकर टोंक इलाके में घेराबंदी कर मुख्य सरगना शाहरुख को गिरफ्तार किया. फिलहाल उसको ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई जारी है.

इस कुख्यात गैंग द्वारा उत्तराखंड में की गई घटनाएं-

  1. दिनांक 15/16 सितंबर 2018 की रात में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल की रुद्रबिहार कॉलोनी जमालपुर निवासी विकास कुमार के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमकाकर घर में रखी सारी ज्वैलरी, नकदी व बैग में रखे कुछ कागजात लूटकर डकैती डाली गई.
  2. 8/9 सितंबर 2018 की रात में थाना कलियर के क्षेत्र अंर्तगत ग्राम माजरी निवासी महिपाल सिंह के निवास में घुसकर उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट कर उनके सारे गहने आदि लूट कर ले गये थे.
  3. जांच के बाद दोनों घटनाओं में बावरिया जाति के 5-6 अपराधियों का शामिल होना प्रकाश में आया.
  4. कुख्यात डकैतों के इस गैंग के अन्य सदस्यों को STF उत्तराखंड ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें- आजाद, फालला, सैफ अली उर्फ गजनी और मुंगी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इस गैंग के पूर्व में गिरफ्तार किए गए कुख्यात डकैत-

  1. मूंगी उर्फ आरिज उर्फ आरिश उर्फ श्यामबाबू, पुत्र सुब्बा उर्फ आरिफ नि0 भोजपुर थाना पीपलसाना मुरादाबाद, यूपी.
  2. सैफअली उर्फ गजनी उर्फ आफताब पुत्र शेरखान उर्फ जाकिर हुसैन नि0 जाफरपुर थाना मैनाठोर जनपद मुरादाबाद हाल नि0 इस्लामनगर थाना इस्लामनगर बदायूं.
  3. आजाद, पुत्र नाथू नि0 जाफरपुर थाना मैनाठोर जनपद मुरादाबाद.
  4. फाल्ला, पुत्र शब्बू नि0 जाफरपुर थाना मैनाठोर जनपद मुरादाबाद.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.