निवाई (टोंक). जिले के बरोनी थानान्तर्गत गांव कंकराज में बनास नदी में पीपलू पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद के नेतृत्व में अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध एसआईटी टीम के साथ की गई कार्रवाई में अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं. बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर गांव कंकराज में बनास नदी में अवैध खनन कर बजरी भर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.
यह भी पढ़ें: अस्पताल में 22 दिन से शव पड़े होने पर RSHRC ने लिया प्रसंज्ञान, 'मृत्यु के बाद भी विद्यमान रहते हैं मानव अधिकार'
पुलिस को देखकर चालक फरार हो गए. विश्नोई ने बताया कि गांव हाड़ीकला में ये ट्रैक्टर बगडी के समीप से अवैध बजरी भरकर ला रहे थे. ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि ये सभी ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर भाग चले. जिसके बाद अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर थाने लाकर खड़े करवा दिये गये. सभी चालकों के विरुद्ध अवैध बजरी खनन और परिवहन करने का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.
हाल ही में दो मासूमों की हुई थी मौत
बता दें कि गत दिनों पहले टोंक में बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके दो भतीजों को चपेट में ले लिया था जिसमें तीनों की मौत हो गई थी.
पुलिस की ओर से की जा रही है कार्रवाई
अवैध बजरी को लेकर बरोनी थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. यही कारण है कि अब पुलिस को देख कर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो जाते हैं.