टोंक. शहर में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और उसकी गला घोंटकर हत्या के आरोपी महेन्द्र मीणा को वकीलों के हंगामें के बीच मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं आरोपी को पेश करते समय मारपीट का भी प्रयास किया गया.
जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करते समय वकीलों ने आरोपी को फांसी देने की मांग के नारे लगाए. ऐसे में काफी मश्क्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमाडं पर लिया है. आरोपी को पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश मान सिंह चुड़ावत के समक्ष पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के रिमांड के आदेश दिए हैं.
आरोपी को 6 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस दौरान वकीलों ने हंगामा कर आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की है. वकीलों ने आरोपी को 7 दिन में फांसी देने की मांग की. वकीलों ने जमकर नारेबाजी भी की. इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, कोतवाल विजय शंकर शर्मा मय दल बल के साथ मौजूद रहे.
वहीं काफी हंगामें के बीच आरोपी को कड़ी पुलिस सुरक्षा में गाड़ी तक लाया गया. पुलिस वेन में बिठाकर आरोपी को तुरंत वहां से निकाला गया. बता दें कि टोंक बार एसोशियन पहले ही हत्यारे आरोपी के लिए मुकदमा नहीं लड़ने का एलान कर चुकी है, ऐसे में मंगलवार को अदालत परिसर में जमकर नारेबाजी हुई.