टोंक. 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान, मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीतती दिख रही है.
सचिन पायलट चुनाव जीते: 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए राजस्थान की जनता आज जनादेश अपना सुना रही है. दो दशकों से राजस्थान में सीएम की कुर्सी बीजेपी और कांग्रेस के इर्द-गिर्द घूमती रही है. रुझानों में इस बार भी यही परंपरा बनती दिख रही है. टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट चुनाव जीत गए हैं. पायलट ने बीजेपी के अजीत मेहता को हराया है.
राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. 1993 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हर पांच साल में यहां सरकार बदलने का रिवाज रहा है. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी की सरकारें ही बनती रही हैं. इसलिए इस बार भी यह रिवाज जारी रहा तो सत्ता की बागडोर बीजेपी के हाथ मिलती दिख रही है. राजस्थान के नतीजों में कांग्रेस सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं. शकुंतला रावत,गोविंद राम मेघवाल, रमेश मीणा,भंवर सिंट भाटी को भी चुनाव में शिकस्त मिली है.