टोंक. जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. लेकिन इस बीच देवली पुलिस के लिए राहत भरी खबर भी आई. यहां पुलिस ने दूनी के बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य शाखाओं में हुई नकबजनी और चोरी की वारदात और देवली सर्किल की करीब 4 अलग-अलग वारदातों का पर्दाफाश करते हुए जीजा-साले को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा निवाई में व्यापारी से लूट और हत्या का मामले में पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: आनंदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य और पैरोल से फरार आरोपी असलम खां मुंबई से गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस गिरफ्त में नजरें झुकाए खड़े दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं. दरअसल दोनों ने दूनी और देवली में ही अलग-अलग जगहों पर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा रखी थी. एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि चाँदली निवासी आरोपी शैतान सिंह और टोडारायसिंह के मुंडियाकला निवासी आरोपी सुखलाल मोग्या रिश्ते में जीजा-साले हैं. ये दोनों घरों से चुराए हुए गहनों को बाजार में बेच कर उससे मिलने वाली रकम को आपस मे बांट लेते थे. यही नहीं दोनों ने चोरी की रकम से आधे-आधे पैसे मिलाकर एक नई मोटर साइकिल भी खरीद ली थी. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने यह नयी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.
निवाई में हुई व्यापारी से लूट और हत्या मामले में पुलिस ने पांचवी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पांचवा आरोपी टोंक जिले का ही रहने वाला है. एसपी ने बताया की लूट और हत्या के इस मामले में पहले ही लोकल की भूमिका होने का अंदेशा था. पुलिस ने झिलाई निवासी पवन प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है. जिसकी मदद से चारों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि इस मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार होने के बाद यह घटना वारदात और लूट की ना रहकर डकैती की हो गई है. इसी प्रकार उनियारा के अलीगढ़ थानाक्षेत्र में चोरी की वारदात मामले में भी खुलासा किया गया.