टोंक. गुर्जर आरक्षण आंदोलन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को बल देने के लिए टोंक में भी सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने बैठक की. गुर्जर समाज ने पहले जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उसके बाद इजाजत लेकर किदवई पार्क में बैठक की. जिसमें उन्होंने कर्नल बैंसला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का संकल्प लिया.
पीलूपुरा में गुर्जर आरक्षण सहित अपनी कुछ मांगों को लेकर गुर्जर नेता कर्नल बैंसला (Colonel Kirori Bainsla) के नेतृत्व में एक गुट पटरी पर रेल मार्ग जाम कियए बैठा है. अब आरक्षण की मांग पर आंदोलन के लिए जगह-जगह बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच सचिन पायलट की विधानसभा क्षेत्र टोंक जिला मुख्यालय पर सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने किदवई पार्क में बैठक में कहा कि हम सब कर्नल बैंसला के साथ हैं. उनके आदेश पर हर तरह से तैयार है. वहीं, इस दौरान प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आए.
यह भी पढ़ें. गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा- इस मुद्दे का सामाधान वार्ता से ही संभव
टोंक में पहले भी हर आंदोलन में कर्नल बैंसला के साथ रहा है और पिछले आंदोलनों में निवाई, घांस और आमली की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जहां प्रसाशन अलर्ट है. वहीं, दूसरी ओर गुर्जर समाज में भी सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है और गुर्जर नेता कर्नल बैंसला के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.