टोंक. जिले में चल रहे भगवान श्री देवनारायण के मेले में शनिवार को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, निवाई उपखंड अधिकारी, त्रिलोक जी मीणा तहसीलदार प्रांजल कंवर पहुंचे. इस दौरान उन लोगों ने भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर जिले की खुशहाली की कामना की. साथ ही नाल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भगवान श्री देवनारायण का छायाचित्र भेंट कर पुरस्कृत किया.
110 किलो नाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सचिन पहलवान सुखपुरा करौली ने प्राप्त किया, 90 किलो नाल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान राजारामजी फौजी गोठड़ा सवाई माधोपुर मनराज जी गुर्जर डूंगरी सवाई माधोपुर ने प्राप्त किया. 80 किलो नाल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान रमेश जी प्रजापत इटावा कोटा ने प्राप्त किया.
पढ़ें- टोंक: दो महिलाओं पर किया धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
सभी विजेता उप विजेताओं को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल एवं ट्रस्ट के माध्यम से पारितोषिक इनाम देकर सम्मानित किया गया. जिला कलेक्टर अग्रवाल ने ट्रस्ट की मीटिंग में भाग लेकर देव दर्शन भोजनशाला घाटों का निर्माण आदि का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित समाज के गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ.