टोंक. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अब टोंक में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. 1 दिसंबर से लागू किए गए आदेशों के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्गों से मंगलवार रात पैदल मार्च निकाला गया. मार्च के दौरान जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.
बता दें कि घंटाघर चौराहे से लेकर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए मार्च नेशनल हाईवे तक पहुंचा. जहां प्रशासनिक अमले ने ढाबों को भी बंद कराते हुए आगामी दिनों में शाम 7 बजे तक ढाबे बंद करने की भी नसीहत दी. साथ ही इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कलेक्टर ने शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन पालना करने की अपील की.
यह भी पढ़ें: टोंकः बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी कार को टक्कर, 5 घायल
वहीं पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू असरदार रहेगा. उन्होंने भी टोंक वासियों से कर्फ्यू की पालना की अपील की है. साथ ही दावा किया है कि पुलिस इलाके में कर्फ्यू की कड़ाई से पालना कराने का काम करेगी.