टोंक. जिले में हाउसिंग बोर्ड के पास एक मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन युवक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी से करीब 22 हजार की नगदी, छह मोबाइल फोन सहित एक स्कूटी भी बरामद की है. थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आईपीएल मैच पर हाउसिंग बोर्ड के पीछे सुभाष नगर के एक मकान में सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
टोंक में इन दिनों आईपीएल का जोर सट्टे में नजर आ रहा है और शहर का युवा सट्टेबाजी में फंसा हुआ है. शनिवार को पुलिस को शहर की रिहायशी कॉलोनी में संचालित क्रिर्केट सट्टे की जानकारी मुखबिर से मिली तो मकान पर रेड में पुलिस ने तीन लोगों भगवानपुरा डिग्गी निवासी हाल निवास मोदी की चौकी हेमराज जाट, मियां का चौक निवासी कान्हाराम गुर्जर और एक अन्य आरोपी राकेश चौधरी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शनिवार की दोपहर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच मैच खेला जा रहा था, जिस पर आरोपी सट्टा लगाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार ने गुर्जर समाज को आवश्वासन देकर उलझाया: सतीश पूनिया
कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिसकर्मी का बेटा है, वहीं दूसरा आरोपी खूद मकान मालिक हैं, जहां आईपीएल मैचेंज पर सट्टा लगाया जाता था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 हजार 840 रुपए नगद, दो एंड्राइड सहित 6 मोबाइल फोन, चार्जर और कई सट्टे में काम मे लिए जाने वाले कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी बरामद करने के साथ-साथ एक स्कूटी और लाखों रुपए के सट्टे के हिसाब-किताब की रिकोर्ड बुक भी जब्त की है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के फोन कॉल खंगालने के साथ ही मामलें का गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.