देवली (टोंक). कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से 22 मार्च से किए जनता कर्फ्यू और लाॅकडाउन का असर सोमवार को भी देखने को मिला. इसके चलते सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही आते-जाते नजर आए. वहीं, सड़कों और चौराहे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते हुए लोगों को समझाइश की कि अनावश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा ही चलती हुई दिखाई दी.
टोंक जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार की ओर से दिए गए निर्देशानुसार आम जनता की आवश्यकता को देखते हुए मंगलवार को सुबह 7 से 12 बजे तक किराना और फल, सब्जी सभी थोक और फुटकर दुकानें और इनकी मण्डी से सम्बंधित विक्रेता अपना व्यवसाय संचालित कर सकते हैं. वहीं, इसके पश्चात किराना की दुकान और फल-सब्जी से संबंधित प्रतिष्ठान खुला नहीं रहेगा, वे इसका विक्रय नहीं कर सकेंगे.
पढ़ें- टोंक: खाकी वर्दी वाली पुलिस के लिए बनाया खाकी रंग का मास्क
इसके साथ ही प्रतिष्ठानों के संचालनकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान पर उक्त अवधि में एक समय में 5 से अधिक ग्राहक खड़े नहीं हो. इसके साथ ही वे काउंटर को हाथ से नहीं छुए और साफ सफाई से सम्बंधित कोरोना की पूरी गाइडलाइन को फॉलो करेंगे. साथ ही पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र नेहरा ने कहा है कि जैसे आमजन ने जनता कर्फ्यू को तो सफल बनाया है, वैसे ही अब आगे आने वाले समय में आमजन को सजग रहने की जरूरत है.