देवली (टोंक). जिले की पुलिस ने शादी के नाम पर लाखों ठगी करने वाली दुल्हन को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इस शातिर दुल्हन की करतूते जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दुल्हन और उसके साथियों ने पहले एक देवली निवासी को शादी का झांसा दिया. फिर उससे शादी के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार हो गई.
सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार ने बताया कि देवली गांव निवासी किशनलाल खटीक ने ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने मध्यप्रदेश की सिहोर निवासी पूजा उर्फ रत्ना समेत सात लोगों के खिलाफ शादी का झूठा झांसा देकर रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया. उसमें पीड़ित ने बताया कि मार्च 2018 में आरोपियों ने उससे शादी करवाने का झांसा दिया. उसकी एवज में आरोपियों ने 1 लाख 20 हजार रुपए भी ठग लिए और पांच सौ रुपये के स्टांप पर एग्रीमेंट करके शादी करवा दी. साथ ही दुल्हन पक्ष ने कहा कि अगर दुल्हन किशनलाल के साथ पत्नी की तरह नहीं रहती है तो वे उसके सारे पैसे लौटा देंगे.
जिसके बाद किशनलाल दुल्हन को घर ले आया. उसके बाद बड़ी शातिर तरीके से इस दुल्हन ने किशनलाल की मृत बीवी के भूत प्रवेश करने का नाटक किया और कहने लगी कि इसको (नई दुल्हन) निकालो. जिसके बाद किशनलाल दूसरे कमरे में चला गया. शातिर दुल्हन ने मौके का फायदा उठाकर जेवरात और रुपए समेटे और भाग गई.
यह भी पढ़ें. टोंक : देवली में ई-पंचायत की व्यवस्था का विरोध, दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जिसके बाद पीड़ित किशनलाल ने उसकी तलाश करते हुए महिला को पकड़ लिया और पूरे मामले की जानकारी भोपाल स्थित महिला के साथियों को दी. जिस पर महिला के साथियों ने कहा कि महिला को अभी तो वापिस भोपाल भेज दो, बाद में हम समझा-बुझाकर वापस भेज देंगे. साथ ही महिला की साथियों ने उन्होंने 8 दिन बाद आकर पूरे पैसे ले जाने को कहा. किशनलाल ठगों के झांसे में आ गया और उसने पूजा को जाने दिया लेकिन शातिर दुल्हन ने भोपाल पहुंचकर पीड़ित के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया. इस रिपोर्ट के आधार पर भोपाल पुलिस ने किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें. टोंक : ई-पंचायत व्यवस्था, पीडी खाता को लेकर सरपंचों का हल्लाबोल, सरकार पर साजिश का आरोप
बाद में पुलिस जांच में किशनलाल को निर्दोष पाया गया क्योंकि किशनलाल ने उस महिला से शादी का एग्रीमेंट कर रखा था. जिसके बाद पीड़ित किशनलाल ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए देवली पुलिस ने महिला को दस्तायाब कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.