निवाई (टोंक). उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीसीएमओ डॉ. शैलेंद्रसिंह चौधरी ने सभी पीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों और अन्य अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल के दौरान उपखंड क्षेत्र में चल रहे घर-घर सर्वे का निरीक्षण करने के लिए चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन आए.
जिन्होंने गर्भवती महिलाओं, 60 साल से अधिक आयु वाले लोग, हाई रिस्क मरीज, हृदय रोगी, किडनी रोगी, मधुमेह रोगी, उच्च रक्तचाप रोगियों को प्रमुखता से जोड़ने पर निर्देश दिए थे.
पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट करवाने गई मेडिकल टीम पर हमला, अध्यापक के कपड़े भी फाड़े
बीसीएमओ डॉ.चौधरी ने बैठक में सभी चिकित्सकों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को यह भी बताया कि चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए 0 से 12 साल तक के बच्चों पर सर्वे टीम पूरी निगरानी रखें.
उन्होंने सभी सर्वे टीम प्रभारियों को बताया कि हाई रिस्क रोगियों को घर-घर जाकर प्रमुखता से टीम चिन्हित करें और उनकी ओर से ली जा रही आवश्यक दवाइयों की सूची तैयार करें तो उन्हें राज्य सरकार की तरफ से मुफ्त दवाइयां घर बैठे उपलब्ध करवाई जा सके. बैठक में नायब तहसीलदार गरिमा शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षक डॉ.कीर्ति शर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.