टोंक. असामाजिक तत्वों की वजह से शुक्रवार को पुरानी टोंक क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए. आगजनी और पथराव के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और इस झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट खुद मौके पर पहुंचे और भारी तादाद में पुलिस का जाब्ता मौके पर पंहुचा. हालात को देखते हुए पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया.
पुरानी टोंक क्षेत्र में धार्मिक स्थल के पास दो पक्षों के युवकों की महिलाओं व लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद मारपीट हुई. मौके पर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए और मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया. घटनास्थल के बाद यह पथराव पास के मोहल्ले में भी हो गया. इस दौरान एक हेयर ड्रेसर की दुकान, बीजेपी जिलाध्यक्ष गणेश माहुर के घर के बाहर और एक ऑटोरिक्शा में तोड़फोड़ हुई और झगड़े के दौरान लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें से पांच लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे.
घटना के बाद मौके पर जाकर खुद पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने मोर्चा संभाला और इलाके में फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के लोगों से शांति की अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है और कहा है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.