ETV Bharat / state

हादसा: जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस पलटी, सो रहे यात्रियों में मचा कोहराम - स्लीपर कोच बस पलटी

निवाई तहसील में करीब सवा 9 बजे जयपुर से इंदौर जाने वाली स्लीपर कोच बस आगे चल रही कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई. बस के पलट जाने से यात्री चिल्ला उठे. बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए.

many injured in road accident, tonk bus accident
जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस पलटी
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:49 AM IST

टोंक. निवाई तहसील में करीब सवा 9 बजे जयपुर से इंदौर जाने वाली स्लीपर कोच बस आगे चल रही कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई. बस के पलट जाने से यात्री चिल्ला उठे. घटना ललवाड़ी चौराहे के समीप की बताई जा रही है. अचानक बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए. बस पलटने की सूचना मिलते ही निवाई थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत एंबुलेंस से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई में लेकर आया गया. अस्पताल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया.

जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस पलटी

4 यात्रियों के घायल होने की सूचना...

बस में सवार 4 यात्रियों के ज्यादा चोट आने के कारण उनका प्राथमिक उपचार किया गया, जिनमें सद्दाम पुत्र अलाउद्दीन नागर निवासी मध्य प्रदेश, नवीन पुत्र सूरज निवासी टोंक निवासी है, पिंकी पुत्री भंवर लाल, सीता शर्मा निवासी सोरन टोंक बताई जा रही है. घायलों का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में इलाज जारी है.

पढ़ें: हनुमानगढ़ : सरपंच पति ने मरने से पहले व्हाट्सएप पर लिखा...मैंने कोरोना को हल्के में लिया...आप ऐसा नहीं करें

दीया मानवता का परिचय

घटना की जानकारी जैसे शहर में आज की तरफ फैली तो निवाई वासियों ने घायलों की मदद की. निवाई वासी मौके स्थल पर पहुंचे. घायलों को लेकर आए और सभी यात्रियों की मदद की.

बड़ी दुर्घटना टली
रात के समय में बस के अचानक पलटने से बड़ी घटना होते होते बच गई. कई यात्री सो रहे थे. किसी प्रकार की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई.

टोंक. निवाई तहसील में करीब सवा 9 बजे जयपुर से इंदौर जाने वाली स्लीपर कोच बस आगे चल रही कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई. बस के पलट जाने से यात्री चिल्ला उठे. घटना ललवाड़ी चौराहे के समीप की बताई जा रही है. अचानक बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए. बस पलटने की सूचना मिलते ही निवाई थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत एंबुलेंस से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई में लेकर आया गया. अस्पताल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया.

जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस पलटी

4 यात्रियों के घायल होने की सूचना...

बस में सवार 4 यात्रियों के ज्यादा चोट आने के कारण उनका प्राथमिक उपचार किया गया, जिनमें सद्दाम पुत्र अलाउद्दीन नागर निवासी मध्य प्रदेश, नवीन पुत्र सूरज निवासी टोंक निवासी है, पिंकी पुत्री भंवर लाल, सीता शर्मा निवासी सोरन टोंक बताई जा रही है. घायलों का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में इलाज जारी है.

पढ़ें: हनुमानगढ़ : सरपंच पति ने मरने से पहले व्हाट्सएप पर लिखा...मैंने कोरोना को हल्के में लिया...आप ऐसा नहीं करें

दीया मानवता का परिचय

घटना की जानकारी जैसे शहर में आज की तरफ फैली तो निवाई वासियों ने घायलों की मदद की. निवाई वासी मौके स्थल पर पहुंचे. घायलों को लेकर आए और सभी यात्रियों की मदद की.

बड़ी दुर्घटना टली
रात के समय में बस के अचानक पलटने से बड़ी घटना होते होते बच गई. कई यात्री सो रहे थे. किसी प्रकार की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.