टोंक. निवाई तहसील में करीब सवा 9 बजे जयपुर से इंदौर जाने वाली स्लीपर कोच बस आगे चल रही कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई. बस के पलट जाने से यात्री चिल्ला उठे. घटना ललवाड़ी चौराहे के समीप की बताई जा रही है. अचानक बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए. बस पलटने की सूचना मिलते ही निवाई थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत एंबुलेंस से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई में लेकर आया गया. अस्पताल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
4 यात्रियों के घायल होने की सूचना...
बस में सवार 4 यात्रियों के ज्यादा चोट आने के कारण उनका प्राथमिक उपचार किया गया, जिनमें सद्दाम पुत्र अलाउद्दीन नागर निवासी मध्य प्रदेश, नवीन पुत्र सूरज निवासी टोंक निवासी है, पिंकी पुत्री भंवर लाल, सीता शर्मा निवासी सोरन टोंक बताई जा रही है. घायलों का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में इलाज जारी है.
दीया मानवता का परिचय
घटना की जानकारी जैसे शहर में आज की तरफ फैली तो निवाई वासियों ने घायलों की मदद की. निवाई वासी मौके स्थल पर पहुंचे. घायलों को लेकर आए और सभी यात्रियों की मदद की.
बड़ी दुर्घटना टली
रात के समय में बस के अचानक पलटने से बड़ी घटना होते होते बच गई. कई यात्री सो रहे थे. किसी प्रकार की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई.