टोंक. निवाई उपखंड मुख्यालय में कोविड को लेकर एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में निवाई शहर के समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी और धार्मिक संस्थाओं के आदि पदाधिकारी मौजूद रहे. एसडीएम त्रिलोचन मीणा ने बताया कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यह चिंता का विषय है. अगर महामारी इसी तरह बढ़ती गई, तो शहर में लॉकडाउन की स्थिति हो सकती है. इसलिए शहर के व्यापारी और धार्मिक संस्थाओं में मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग ज्यादा से ज्यादा आवश्यक है.
कोविड को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार चेकिंग करके चालान बनाए जा रहे हैं. मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं का आगमन हो, सैनिटाइजर करके ही प्रवेश दिया जाना आवश्यक है. सरकार द्वारा कोविड के टीके ज्यादा से ज्यादा लगाएं. अपने घर प्रतिष्ठान में ज्यादा से ज्यादा आने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. शहर में मास्क वितरण के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना आवश्यक है. इस महामारी को जन आंदोलन के रूप में लेना आवश्यक है, जो व्यक्ति टीके लगाने के लिए अस्पताल में नहीं पहुंचते हैं, उनको कैंप द्वारा अपने मोहल्ले में आयोजित करके ज्यादा से ज्यादा टीके लगाना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें- किसानों की कमर तोड़ केंद्र कॉर्पोरेट हाउस को फायदा पहुंचा रही : हरीश चौधरी
जो व्यक्ति कोविड गाइड की पालना नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध नियम विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ट्यूशन, लाइब्रेरी कोचिंग, संस्थाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखना आवश्यक है. प्रशासन द्वारा सभी को ज्यादा से ज्यादा कोविड महामारी के बचाव के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं और कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को लेना चाहिए और जनप्रतिनिधि आमजन को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दें, ताकि हर गरीब परिवार तक इसका लाभ प्राप्त हो सके.