टोंक. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और टोंक से विधायक सचिन पायलट कल यानी 31 मई बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक आ रहे हैं. इस दौरान सचिन पायलट टोंक के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे. वहीं शाम को टोंक जिला मुख्यालय पर युवाओं के साथ युवा संवाद कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण ये होगा कि दिल्ली में मीटिंग कांग्रेस अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ वार्ता के बाद सचिन पायलट टोंक में बोलते क्या है. उनके तेवर क्या होते हैं. भले ही दिल्ली वार्ता में समझौता हुआ हो पर अभी तक न तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और न ही सचिन पायलट का कोई बयान आया है. राजस्थान की सियासत में सन्नाटा पसरा है. ऐसे में कल का दिन टोंक ओर राजस्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि अपनी जनसंघर्ष यात्रा के समापन अवसर पर मंच से पायलट ने "युवाओ के पैरों के छालों की कसम " खाकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था. उसी अल्टीमेटम की मियाद 31 मई यानी कल खत्म होने जा रही है. इसी वजह से पायलट अपनी विधानसभा टोंक आ रहे हैंं.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट कल बुधवार 31 मई 2023 को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और नेत राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. पायलट का कल का कार्यक्रम इसलिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सर्वप्रथम सचिन पायलट टोंक पंहुचकर सुबह 9.00 बजे ग्राम कुहाडा खुर्द (इंदोकिया) पंहुचकर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद 9.45 बजे ग्राम अलियारी जाएंगे वहीं 10.30 बजे ग्राम बासखारोलान (हमीरपुर) में ग्रामीणों से संवाद करेंगे और दोपहर 11.45 बजे ग्राम लाम्बा कलाँ के बाद दोपहर 12.00 बजे ग्राम बावड़ी (पंचायत समिति टोडारायसिंह) में कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं दोपहर 1.00 बजे टोंक जिला मुख्यालय पर भूतेश्वर महादेव पार्क में युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
पढ़ें गहलोत और पायलट की 'हम साथ साथ हैं' वाली तस्वीर आई चौथी बार, भविष्य पर सस्पेंस बरकरार
पिछले कुछ दिनों में सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा और उनके अल्टीमेटम के बाद टोंक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी टीम की नजर में था. पायलट को टोंक में घेरने के प्रयास किये गए. टोंक आकर मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा और आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ ने पायलट से दूरी बनाने वाले कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही पायलट पर जुबानी हमला भी किया. एक तरह से पायलट गुट से असंतुष्ठ कांग्रेस नेताओं को स्पष्ट संकेत दिए कि राजस्थान में अब अशोक गहलोत ही कांग्रेस है. परंतु अब दिल्ली में जो कुछ हुआ है उस पर पायलट टोंक आकर ही अपनी जुबान खोलेंगे. सभी को इंतजार है कि आखिर सचिन पायलट टोंक में क्या कहेंगे. टोंक कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने सचिन पायलट का कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि पायलट साहब कल जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. वहीं टोंक पंहुचने पर क्षेत्र की जनता द्वारा उनका जोरदार स्वागत किए जाने का कार्यक्रम है.