टोंक. केंद्र की मोदी सरकार ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्रिपथ योजना की शुरूआत की है. अग्निपथ योजना का कांग्रेस और विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में टोंक जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सत्याग्रह पर बैठे (Sachin Pilot started Satyagraha in against Agnipath scheme) हैं. कांग्रेस का यह सत्याग्रह दो घण्टे तक चला. सत्याग्रह के दौरान सचिन पायलट के साथ जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं.
इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से मोदी सरकार खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने अग्रिपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर सत्याग्रह किया. दोपहर 2 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होने वाले सत्याग्रह कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जिला प्रभारी प्रदेश सचिव महेन्द्र खेड़ी, विधानसभा कॉर्डिनेटर राजेश चौधरी और निर्वतमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठन, सेवादल और विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.