ETV Bharat / state

लाल डायरी पर सचिन पायलट ने कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इस प्रकार की बातें फैलाना पुरानी आदत - sachin pilot on manipur violence

टोंक विधायक सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर मणिपुर मामले को लेकर निशाना साधा. वहीं, लाल डायरी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है.

Sachin Pilot Former Deputy CM Rajasthan
Sachin Pilot Former Deputy CM Rajasthan
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:13 PM IST

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

टोंक. जिले से विधायक सचिन पायलट गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी प्रकरण पर पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास साढ़े चार साल में मुद्दा बचा नही है. उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में सत्ता में और राजस्थान में दोनों जगह विफल है. उन्होंने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी निशाना साधा. साथ ही 2023 के चुनाव में राजस्थान सहित 4 राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया. इस दौरान लाल डायरी को लेकर पूछे गए सवाल पर पायलट ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस प्रकार की बातें फैलाना और चर्चा करना भाजपा की पुरानी आदत है.

मणिपुर पर पीएम चुप हैंः सचिन पायलट ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा के पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी आधा दर्जन बार राजस्थान आए हैं. मुझे उम्मीद थी कि आज कुछ कहेंगे, लेकिन कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर 'मोदीजी' ने मौन धारण कर रखा है. मणिपुर में सरकार नाम की चीज बची नही है. इस मुद्दे पर भाजपा का नेतृत्व कदम उठाना तो दूर चर्चा तक नही करना चाहता है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री पर स्वागत भाषण काटने वाले टीवीट पर भी मीडिया के सवालों पर पायलट ने यही कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण सिर्फ राजनीतिक रहा है. भाजपा राजस्थान में आपसी झगड़ो में ही फंसी हुई है.

इसे भी पढ़ें - जनता के मुद्दों की जगह लाल डायरी का शिगूफा छोड़ गए पीएम मोदी - गोविंद सिंह डोटासरा

पार्टी की मजबूत कड़ी कार्यकर्ता हैः सचिन पायलट ने जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद को पदभार ग्रहण करवाया. साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी उसका कार्यकर्ता है. कांग्रेस वह दल है जो 130 साल से सबको साथ लेकर चला है. उन्होंने कहा कि संसद में क्या हो रहा है वह किसी से छिपा नही है. आज देश का नौजवान चिंतित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश की पार्टी है. पायलट ने कहा कि गठबंधन के 'इंडिया' नाम रखने से ही भाजपा के लोगो को पीड़ा है.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

टोंक. जिले से विधायक सचिन पायलट गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी प्रकरण पर पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास साढ़े चार साल में मुद्दा बचा नही है. उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में सत्ता में और राजस्थान में दोनों जगह विफल है. उन्होंने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी निशाना साधा. साथ ही 2023 के चुनाव में राजस्थान सहित 4 राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया. इस दौरान लाल डायरी को लेकर पूछे गए सवाल पर पायलट ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस प्रकार की बातें फैलाना और चर्चा करना भाजपा की पुरानी आदत है.

मणिपुर पर पीएम चुप हैंः सचिन पायलट ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा के पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी आधा दर्जन बार राजस्थान आए हैं. मुझे उम्मीद थी कि आज कुछ कहेंगे, लेकिन कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर 'मोदीजी' ने मौन धारण कर रखा है. मणिपुर में सरकार नाम की चीज बची नही है. इस मुद्दे पर भाजपा का नेतृत्व कदम उठाना तो दूर चर्चा तक नही करना चाहता है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री पर स्वागत भाषण काटने वाले टीवीट पर भी मीडिया के सवालों पर पायलट ने यही कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण सिर्फ राजनीतिक रहा है. भाजपा राजस्थान में आपसी झगड़ो में ही फंसी हुई है.

इसे भी पढ़ें - जनता के मुद्दों की जगह लाल डायरी का शिगूफा छोड़ गए पीएम मोदी - गोविंद सिंह डोटासरा

पार्टी की मजबूत कड़ी कार्यकर्ता हैः सचिन पायलट ने जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद को पदभार ग्रहण करवाया. साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी उसका कार्यकर्ता है. कांग्रेस वह दल है जो 130 साल से सबको साथ लेकर चला है. उन्होंने कहा कि संसद में क्या हो रहा है वह किसी से छिपा नही है. आज देश का नौजवान चिंतित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश की पार्टी है. पायलट ने कहा कि गठबंधन के 'इंडिया' नाम रखने से ही भाजपा के लोगो को पीड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.