टोंक. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिले में Corona Positive के 16 मामले सामने आने के बाद टोंक पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. इस चर्चा में उन्होंनों कोरोना से संबंधित जिले के हालातों का फीडबैक भी लिया.
सचिन पायलट ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां मैं स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों का हौसला बढ़ाने आया हूं. सब अपनी जान पर खेलकर मानवता की सेवा कर रहे हैं. यह वक्त परीक्षा की घड़ी का है और हम सब मिलकर कोरोना की इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे. हम सबके लिए यह समय कठिन परीक्षा की घड़ी है और कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए ही कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में हम सब को उठाए गए कठोर कदमों में प्रशासन को सहयोग करना है.
पायलट ने इस संकट की घड़ी में अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रशासन हो या पुलिस या मेडिकल टीमें, यह सब संकट की इस घड़ी में हिम्मत से अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रही है. हम सब इनका सहयोग दें. वहीं संकट की इस घड़ी में हम सबको यह भूलकर कि कौन किस सूबे के है, प्रांत का है, किस जाति और धर्म का है, मानवता के नाते कर्फ्यू के नियमों का पालन करना होगा.
यह भी पढे़ं. CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव
कोरोना को हराने में सबसे बड़ी देशभक्ति यही है कि हम सब अपने घरों में रहें. इस दौरान जिला कलेक्टर के.के. शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, सीएमएचओ, पीएमओ, एडीएम, एडीशनल एसपी सहित जिले के मुख्य अधिकारी और नगर परिषद सभापति अली अहमद भी सर्किट हाउस में मौजूद रहे. वहीं पायलट जयपुर से चलकर सीधे टोंक सर्किट हाउस पंहुचे और यहां से बैठक के बाद सीधे जयपुर के लिए रवाना हो गया.