देवली (टोंक). जिले के देवली उपखंड के बीसलपुर बांध रोड पर पिकअप और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं पिकअप चालाक मौके से फरार हो गया.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा गंभीर घायलों को राजकीय चिकित्सालय देवली ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को राजकीय चिकित्सालय देवली की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ेंः टोंक में पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने पर CRPF जवान का परिवार धरने पर बैठा
बीसलपुर चौकी इंचार्ज अल्लादिया खान ने बताया कि बाइक सवार दोनों मृतक बीसलपुर के रहने वाले हैं. जिनकी सुरेंद्र कीर और राजेंद्र कीर के रूप में पहचान हुई है. फिलहाल पुलिस पिकअप चालाक की तलाश और मामले की जांच में जुटी है.
टोंक में हत्या के आरोपियों की ओर से धमकी मिलने के बाद परिजनों ने SP से लगाई मदद की गुहार
टोंक में पिछले दिनों नदीम से मारपीट और हत्या के मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, मामले के बाकी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. मृतक नदीम के परिजनों के मुताबिक आरोपी उन्हें मारने की धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.