टोंक. सदर थाना पुलिस ने बनास नदी में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. बजरी से भरे 6 वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, शनिवार को सदर थाना पुलिस ने बजरी दोहन करते 6 वाहनों को जब्त किया है. बता दें कि टोंक पुलिस भी अवैध बजरी खनन पर सक्रिय है. वहीं खनन माफिया बेखौफ हैं. पिछले दिनों एसीबी की कार्यवाई के बावजूद प्रशासन बनास में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बजरी खनन रोकने में नाकाम साबित हुआ है. बजरी के अवैध खनन पर एसीबी की कार्रवाई में बेनकाब हुई है. टोंक पुलिस इन दिनों ऊंट के मुंह मे जीरे के समान अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई कर अपनी साख बचाने में जुटी है.
बता दें कि एसीबी ने पीपलू थाना इलाके में पिछले सप्ताह अवैध खनन मामले में जांच के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को एक लाख 46 हजार 500 रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. वहीं शनिवार को सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के बाद परिवहन करते 6 वाहनों को जब्त किया है. फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.