टोंक. राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा के बाद से ही कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं. ऐसे में मालपुरा को नया जिला बनाने की मांग को लेकर भी अनशन जारी है. शनिवार को अनशन स्थल पर पंहुचे बीजेपी से टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को भारी विरोध का सामान करना पड़ा. लोगों ने सांसद के सामने ही 'सांसद वापस जाओ' के नारे लगाए.
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि लोकसभा चल रही थी, इसलिए पहले नहीं आ पाया. विरोध करने वाले मालपुरा के आम लोग नहीं, बल्कि कांग्रेसी नेता हैं. वह मेरे नारे तो लगाएंगे नहीं. हालांकि वजह चाहे कुछ भी हो और नारे लगाने वाले कोई भी हों, सच तो यही है कि मालपुरा के करीबी विधानसभा क्षेत्रों केकड़ी ओर दूदू को जिला बनाने की घोषणा की गई है. इससे मालपुरा के लोगों में नाराजगी जायज है. उन्होंने कहा कि मालपुरा को केकड़ी या दूदू में नहीं मिला दिया जाए, इसलिए मालपुरा को नया जिला बनाने की मांग उठाई जा रही है.
पढ़ें. Rajasthan New Districts : गंगापुर सिटी को जिला बनाने पर रामकेश मीणा का किया भव्य स्वागत
अनशन स्थल पर जमकर हुआ हंगामा : पिछले 12 दिनों से इस मांग को लेकर लोगों का आमरण अनशन जारी है. शनिवार को जब सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के अनशन स्थल पहुंचते ही जमकर हंगामा हुआ. साथ ही सांसद के विरोध में 'गो बैक, गो बैक', 'नेतागिरी नहीं चलेगी' के नारे लगे. करीब आधे घंटे तक नारेबाजी और हंगामे का दौर चला. सांसद सुखबीर सिंह ने नारेबाजी के बीच अनशनकारियों की सेहत का हाल जाना. मौके पर पुलिस अधिकारी और जवान भी पंहुच गए और मामले को शांत करवाया.