ETV Bharat / state

टोंक: सब्जी मंडी में बंट रही बीमारी, न सोशल डिस्टेंसिंग और न मास्क लगा रहे लोग

कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन इसके बाद भी टोंक जिले कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. यहां सब्जी मंडी में न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है और न ही लोग मास्क लगाए दिखते हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है. सब्जी मंडी में खुलेआम बीमारी बंट रही है.

disease is being distributed in vegetable market, ignoring social distancing
सब्जी मंडी में बंट रही बीमारी, सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं हो रही पालना
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:56 PM IST

टोंक. जिले में एक ओर जहां कोरोना विस्फोट जारी है, वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइड लाइन की पालना मजाक बनकर रह गई है. टोंक जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी को देखकर लगता ही नहीं कि कहीं कोरोना फैल भी रहा है. प्रशासन मास्क न लगाने वालों के चालान काटकर ही शायद यह समझ रहा है कि वह संक्रमण पर लगाम लगा लेगा. कोविड-19 पॉजिटिव की बढ़ती संख्या इसकी पोल खोलने के लिए काफी है.

सब्जी मंडी में बंट रही बीमारी, सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं हो रही पालना

मुख्यालय के पास रोजाना सुबह 6 से 9 बजे तक सब्जी मंडी लग रही है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का नामोनिशान नहीं दिख रहा है. यहां बहुतेरे लोग बिना मास्क लगाए भी दिख जाएंगे. कभी कभार यहां आकर महामारी अधिनियम में चालान कर राजस्व वसूल लिया जाता है, पर व्यवस्था कौन करेगा. मंडी में दुकान लगाने वाले दुकानदार कहते हैं कि जब प्रशासन को राजस्व इकट्ठा करना होता है तो यहां आकर चालान कर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना की जद में विधानसभा, 30 सितंबर तक नहीं होगी समितियों की बैठक

लोगों का कहना है कि दुकानदार और व्यापारियों का ही नहीं बल्कि सब्जियां बेचने आने वाले किसानों तक के चालान काटे जा जा रहे हैं. दूसरी ओर मंडी परिसर के बाहर फैली गन्दगी मच्छर जनित बीमारियों को न्यौता दे रही है. कोरोना के तहत विशेष सफाई व्यवस्था का यहां नामोनिशान नहीं है.

एक ओर जहां कोविड-19 को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन आम जनता द्वारा नहीं किया जा रहा है तो वहीं प्रशासन और नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई को लेकर भी क्षेत्र में ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दरअसल खेल स्टेडियम के पास स्थित इस सब्जी मंडी में रोजाना जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के किसान फल और सब्जियों को बेचने आते हैं, लेकिन मंडी के बाहर गन्दगी और मच्छर लोगों को बीमार करने के लिए काफी है. मंडी समिति की ओर से बार-बार शिकायत के बावजूद मंडी के बाहर सफाई नहीं कराई जाती है.

टोंक. जिले में एक ओर जहां कोरोना विस्फोट जारी है, वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइड लाइन की पालना मजाक बनकर रह गई है. टोंक जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी को देखकर लगता ही नहीं कि कहीं कोरोना फैल भी रहा है. प्रशासन मास्क न लगाने वालों के चालान काटकर ही शायद यह समझ रहा है कि वह संक्रमण पर लगाम लगा लेगा. कोविड-19 पॉजिटिव की बढ़ती संख्या इसकी पोल खोलने के लिए काफी है.

सब्जी मंडी में बंट रही बीमारी, सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं हो रही पालना

मुख्यालय के पास रोजाना सुबह 6 से 9 बजे तक सब्जी मंडी लग रही है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का नामोनिशान नहीं दिख रहा है. यहां बहुतेरे लोग बिना मास्क लगाए भी दिख जाएंगे. कभी कभार यहां आकर महामारी अधिनियम में चालान कर राजस्व वसूल लिया जाता है, पर व्यवस्था कौन करेगा. मंडी में दुकान लगाने वाले दुकानदार कहते हैं कि जब प्रशासन को राजस्व इकट्ठा करना होता है तो यहां आकर चालान कर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना की जद में विधानसभा, 30 सितंबर तक नहीं होगी समितियों की बैठक

लोगों का कहना है कि दुकानदार और व्यापारियों का ही नहीं बल्कि सब्जियां बेचने आने वाले किसानों तक के चालान काटे जा जा रहे हैं. दूसरी ओर मंडी परिसर के बाहर फैली गन्दगी मच्छर जनित बीमारियों को न्यौता दे रही है. कोरोना के तहत विशेष सफाई व्यवस्था का यहां नामोनिशान नहीं है.

एक ओर जहां कोविड-19 को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन आम जनता द्वारा नहीं किया जा रहा है तो वहीं प्रशासन और नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई को लेकर भी क्षेत्र में ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दरअसल खेल स्टेडियम के पास स्थित इस सब्जी मंडी में रोजाना जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के किसान फल और सब्जियों को बेचने आते हैं, लेकिन मंडी के बाहर गन्दगी और मच्छर लोगों को बीमार करने के लिए काफी है. मंडी समिति की ओर से बार-बार शिकायत के बावजूद मंडी के बाहर सफाई नहीं कराई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.