टोंक. जिले के वनस्थली विद्यापीठ में कोरोना वायरस को लेकर छात्राओं में दहशत का माहौल नजर आ रहा है. बीती रात छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद विद्यापीठ के वाइस चांसलर आदित्य शास्त्री और ईना शास्त्री छात्राओं के बीच पहुंचे.
जहां उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर आदेश जारी किए कि कोई भी छात्रा अपनी इच्छा से छुट्टी पर जा सकती है. साथ ही यह भी कहा कि सभी होस्टलों को सेनेटाइज किया जा रहा है.
पढ़ेंः टोंक में सिर पर कुल्हाड़ी के वार से लकड़हारे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि वनस्थली विद्यापीठ में कुछ छात्राओं में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद वनस्थली विद्यापीठ में छात्राओं को स्वैच्छिक छुट्टी लेने के आदेश जारी किए. साथ ही सभी होस्टलों को सेनेटाइज करने की बात कही.