ETV Bharat / state

ईसरदा बांध का निर्माण कार्य का सांसद जौनापुरिया ने किया निरीक्षण - सांसद जौनापुरिया का निरीक्षण

टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बनास नदी पर बनाए जा रहे ईसरदा बांध निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने के ठेकेदार और अधिकारियों को निर्देश दिए.

tonk news, MP Jaunapuria inspected, Israda dam
ईसरदा बांध का निर्माण कार्य का सांसद जौनापुरिया ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 3:08 PM IST

टोंक. टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बनास नदी पर बनाए जा रहे ईसरदा बांध निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और बांध में काम लिए जा रहे लोहे की गुणवत्ता सहित नक्शे को देखकर ठेकेदार और अधिकारियों को प्रथम चरण में 615 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यो की जानकारी ली. साथ ही कहा कि जनता के हितों को देखते हुए कार्य युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए, जिससे इसका निर्माण 27 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किया जा सके.

जौनापुरिया ने ईसरदा बांध के पानी पर टोंक-सवाई माधोपुर जिलों की जनता की प्राथमिकता पर भी जोर देते हुए कहा कि जिन लोगों ने त्याग किया और जिनकी जमीनें गई हो उनका हक पहले बनता है.

ईसरदा बांध का निर्माण कार्य का सांसद जौनापुरिया ने किया निरीक्षण

टोंक सवाई माधोपुर, दौसा के लिए बहुप्रतीक्षित ईसरदा बांध का निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद कछुआ गति से चल रहे कार्य का निरीक्षण करने जब टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनापुरिया निर्माण स्थल पंहुचे, तो वह खुद भी चौंक गए. दो चरणों में 1 हजार 38 करोड़ वाली इस परियोजना में फिलहाल नींव का कार्य चल रहा है. कार्य युद्ध स्तर की जगह कछुआ चाल से चल रहा है. वहीं डूब क्षेत्र के लोगों की शिकायत भी देखने को मिली है. ठेकेदार उन्हें न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम मजदूरी देता है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 11 लोगों की मौत का मामला, एकमात्र जिंदा बचे सदस्य ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ईसरदा बांध का निर्माण बनास नदी पर टोंक-सवाई माधोपुर सीमा पर किया जा रहा है और इसकी लंबाई 958 मीटर होगी. वहीं पानी की निकासी के लिए बांध पर 38 गेटों का निर्माण होगा. वहीं बांध की पूर्ण भराव क्षमता 10.37 टीएमसी होगी. इस बांध के निर्माण का फायदा टोंक, सवाई माधोपुर और दौसा की जनता को होगा. वह अब तक इसको पीने के पानी की समस्या से निजात के लिए ही बनाया जा रहा है.

अब तक एक दर्जन गांवों के लोगों को मुआवजे की प्रक्रिया के तहत मुआवजा बांटा जा रहे है. बांध के निरीक्षण पर सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने के ठेकेदार और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं कार्य की गति बढ़ाने के साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखने को भी निर्देशित किया गया है.

टोंक. टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बनास नदी पर बनाए जा रहे ईसरदा बांध निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और बांध में काम लिए जा रहे लोहे की गुणवत्ता सहित नक्शे को देखकर ठेकेदार और अधिकारियों को प्रथम चरण में 615 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यो की जानकारी ली. साथ ही कहा कि जनता के हितों को देखते हुए कार्य युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए, जिससे इसका निर्माण 27 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किया जा सके.

जौनापुरिया ने ईसरदा बांध के पानी पर टोंक-सवाई माधोपुर जिलों की जनता की प्राथमिकता पर भी जोर देते हुए कहा कि जिन लोगों ने त्याग किया और जिनकी जमीनें गई हो उनका हक पहले बनता है.

ईसरदा बांध का निर्माण कार्य का सांसद जौनापुरिया ने किया निरीक्षण

टोंक सवाई माधोपुर, दौसा के लिए बहुप्रतीक्षित ईसरदा बांध का निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद कछुआ गति से चल रहे कार्य का निरीक्षण करने जब टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनापुरिया निर्माण स्थल पंहुचे, तो वह खुद भी चौंक गए. दो चरणों में 1 हजार 38 करोड़ वाली इस परियोजना में फिलहाल नींव का कार्य चल रहा है. कार्य युद्ध स्तर की जगह कछुआ चाल से चल रहा है. वहीं डूब क्षेत्र के लोगों की शिकायत भी देखने को मिली है. ठेकेदार उन्हें न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम मजदूरी देता है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 11 लोगों की मौत का मामला, एकमात्र जिंदा बचे सदस्य ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ईसरदा बांध का निर्माण बनास नदी पर टोंक-सवाई माधोपुर सीमा पर किया जा रहा है और इसकी लंबाई 958 मीटर होगी. वहीं पानी की निकासी के लिए बांध पर 38 गेटों का निर्माण होगा. वहीं बांध की पूर्ण भराव क्षमता 10.37 टीएमसी होगी. इस बांध के निर्माण का फायदा टोंक, सवाई माधोपुर और दौसा की जनता को होगा. वह अब तक इसको पीने के पानी की समस्या से निजात के लिए ही बनाया जा रहा है.

अब तक एक दर्जन गांवों के लोगों को मुआवजे की प्रक्रिया के तहत मुआवजा बांटा जा रहे है. बांध के निरीक्षण पर सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने के ठेकेदार और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं कार्य की गति बढ़ाने के साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखने को भी निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.