निवाई (टोंक). ढाणी जुगलपुरा में विवाहिता ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. थानाधिकारी ने मौका स्थल से साक्ष्य जुटाने हेतु एफएसएल टीम को मौक पर बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से विभिन्न प्रकार के सैंपल लिए. तत्पश्चात मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया. थानाधिकारी अजय कुमार बताया कि मंगलवार की दोपहर को सूचना मिली कि ढाणी जुगलपुरा में कविता पत्नी जितेंद्र मीणा ने अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी.कविता के दो बच्चे हैं.
पढ़ें: हनी ट्रैप में फंसाकर सरकारी टीचर से 3 लाख रुपए मांगने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद कविता के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के सभी सदस्यों की आंखें नम है. हर कोई इस घटना को लेकर अचंभित है. एफएसएल टीम के जांच के बाद शव को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के मुर्दाघर में रख दिया गया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.