टोंक. जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर (Road Accident in Tonk) देखने को मिला. सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत हो गई. बता दें, यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 52 पर पक्का बंदा क्षेत्र में हुआ. मेहगांव निवासी मां-बेटे रोजाना की तरह दूध लेकर घर की ओर जा रहे थे, इसी बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई.
पढ़ें- सिरोही: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, 5 घायल...युवती का अपहरण
सदर थाना अधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी पक्का बंदा क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दोनों मां-बेटे अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. इसके बाद दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के चश्मदीद हरिकेश गुर्जर ने बताया कि बाइक जैसे ही हाईवे पर चढ़ी वैसे ही अज्ञात तेज रफ्तार से वाहन आया और उन को टक्कर मार दिया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
लोगों का आरोप है कि अगर सर्विस लेन होता तो शायद यहां हादसा नहीं होता. कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाती है, लेकिन प्रशासन गांव वालों की मांगों पर ध्यान नहीं देता.
वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.