टोंक. राजस्थान में हत्या, डकैती, लूट के मामलों में मोग्या गैंग के अपराधों की लंबी कहानी है. इसी गैंग के इनामी वांटेड अपराधी कालू मोग्या उर्फ अखेराज को पकड़ने में टोंक जिले की लांबा हरिसिंह पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. टोंक जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने सोमवार की शाम अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताया. मालपुरा एएसपी ओर डीएसपी की नेतृत्व में गठित टीम ने कालू उर्फ अखेराज को भवानीपुरा के जंगलों से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: कोटा में चेन स्नेचिंग की वारदात CCTV में कैद, 2 सेकेंड में तोड़ी चेन और 5 सेकेंड में हो गए ओझल
टोंक जिला पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों सहित करीब दो दर्जन मामलों में आरोपी और रेंज स्तर पर इनामी अपराधी कालू उर्फ अखेराज को गिरफ्तार करने में काबयाबी हासिल की हैं. एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि इनामी बदमाश कालू 2011 से थाना मालपुरा का हिस्ट्रीशीटर हैं. जिस पर टोंक सहित अजमेर, जयपुर शहर, सवाईमाधोपुर, नागौर, भीलवाड़ा जिलों में बलात्कार, अपहरण, चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या सहित डकैती, आर्म्स एक्ट व मर्डर जैसी संगीन धाराओ के 23 प्रकरण दर्ज हैं.
कालू की गिरफ्तारी के लिए पिछले काफी समय से पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी. लेकिन हर बार वह अपना स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. अधिकतर समय कालू पहाड़ों व जंगलों में छिपकर रहता था. कालू मोग्या अजमेर रेंज के टाॅप-10 मुल्जिमों में शामिल था. आईजी अजमेर रेंज ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं झालावाड़ में पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.