देवली/टोंक. देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. मीणा ने अपने पत्र में प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में संचालित मिड-डे-मील योजना के पोषाहर को लाॅकडाउन के दौरान उपयोग में लेने की मांग की है.
विधायक ने पत्र जरीए लिखा है कि, प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के अंतर्गत पोषाहर की खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल, गेहूं आदि उपलब्ध हैं. उन सभी की सूची बनवाकर संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवास कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा है कि, निराश्रित, दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवारों को यह राशन वितरण कर देना चाहिए. विधायक ने कहा, वर्तमान में प्रदेश के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं का अवकाश चल रहा है ऐसे में राजकीय स्कूलों में उपलब्ध हजारों क्विंटल खाद्य सामग्री खराब होने का अंदेशा बना हुआ है. ऐसे में हमें कोरोना के संकट से निपटने के लिए इसका उपयोग गरीब परिवारों की सहायता के लिए करना चाहिए.