ETV Bharat / state

टोंक: देवधाम जोधपुरिया में लक्खी मेले का आगाज

टोंक में निवाई उपखंड क्षेत्र के देवधाम जोधपुरिया में तीन दिवसीय लक्खी मेले का आगाज 18 फरवरी से ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ. मेले में अतिथि भामाशाह सम्मान समारोह, भजन संध्या, रात्रि जागरण और काशी की थाली पर फूल में देव-दर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Lakkhi mela  tonk news  fair in tonk  देवधाम जोधपुरिया  लक्खी मेले का आगाज  टोंक न्यूज
जोधपुरिया में लक्खी मेले का आगाज
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:02 AM IST

निवाई (टोंक). देवधाम जोधपुरिया में लक्खी मेले का आगाज हो चुका है. निवाई उपखंड क्षेत्र के देवधाम जोधपुरिया में तीन दिवसीय लक्खी मेले का आगाज 18 फरवरी से ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ.

जोधपुरिया में लक्खी मेले का आगाज

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह खाटरा ने बताया कि करमानंद जी महाराज अद्वैत आश्रम करिरिया, ज्ञानानंद जी महाराज लोहरवाड़ा, विवेकानंद जी महाराज अद्वैत आश्रम लुनेरा के सानिध्य में ध्वजारोहण समारोह संपन्न होने के साथ ही मेला शुरू हो गया. मेले के दौरान अतिथि भामाशाह सम्मान समारोह, भजन संध्या, रात्रि जागरण और काशी की थाली पर फूल में देव-दर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले में देश-प्रदेश के गुर्जर समाज के आराध्य प्रसिद्ध लोक देवता भगवान देवनारायण मंदिर में कई साल से लगातार भरता आ रहा है.

यह भी पढ़ें: विश्व धरोहर में शामिल हुआ बारां का रामगढ़ क्रेटर, 200वें क्रेटर के रूप में मिली मान्यता

इस बार मेला कोरोना एडवाइजरी के अनुसार आयोजित होगा. इस बार भंडारे का आयोजन नहीं होगा. कोरोना वायरस के चलते एक साल बाद वातावरण गुंजायमान करने वाले देवनारायण के जयकारों की ध्वनि सुनाई देगी. राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता भगवान देवनारायण मंदिर में यूपी-बिहार, दिल्ली, पंजाब और गुजरात सहित अन्य जगह से श्रद्धालु पहुंचेंगे. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मेला परिसर में आने वाले यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को मास्क लगाने के बाद सेनेटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

निवाई (टोंक). देवधाम जोधपुरिया में लक्खी मेले का आगाज हो चुका है. निवाई उपखंड क्षेत्र के देवधाम जोधपुरिया में तीन दिवसीय लक्खी मेले का आगाज 18 फरवरी से ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ.

जोधपुरिया में लक्खी मेले का आगाज

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह खाटरा ने बताया कि करमानंद जी महाराज अद्वैत आश्रम करिरिया, ज्ञानानंद जी महाराज लोहरवाड़ा, विवेकानंद जी महाराज अद्वैत आश्रम लुनेरा के सानिध्य में ध्वजारोहण समारोह संपन्न होने के साथ ही मेला शुरू हो गया. मेले के दौरान अतिथि भामाशाह सम्मान समारोह, भजन संध्या, रात्रि जागरण और काशी की थाली पर फूल में देव-दर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले में देश-प्रदेश के गुर्जर समाज के आराध्य प्रसिद्ध लोक देवता भगवान देवनारायण मंदिर में कई साल से लगातार भरता आ रहा है.

यह भी पढ़ें: विश्व धरोहर में शामिल हुआ बारां का रामगढ़ क्रेटर, 200वें क्रेटर के रूप में मिली मान्यता

इस बार मेला कोरोना एडवाइजरी के अनुसार आयोजित होगा. इस बार भंडारे का आयोजन नहीं होगा. कोरोना वायरस के चलते एक साल बाद वातावरण गुंजायमान करने वाले देवनारायण के जयकारों की ध्वनि सुनाई देगी. राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता भगवान देवनारायण मंदिर में यूपी-बिहार, दिल्ली, पंजाब और गुजरात सहित अन्य जगह से श्रद्धालु पहुंचेंगे. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मेला परिसर में आने वाले यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को मास्क लगाने के बाद सेनेटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.