टोंक. कोरोना अलर्ट पर शहर में चौराहों से लेकर दिन रात अपनी ड्यूटी को अंजाम देने वाले कोरोना वारियर्स पुलिस के जवानों के लिए टोंक पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस के मास्क टेलर्स ने तैयार किये है. पुलिस के जवानों ओर अधिकारियों के लिये खाकी रंग के मास्क जिनको सोमवार को टोंक घंटाघर चौराहे पर खुद पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर ने पुलिस वालों को लगाने के लिए बांटे. पुलिस के जवानों को मास्क देने के साथ ही कहा कि पहले पुलिस के जवानों को ये मास्क बांटे जा रहे है और जरूरत पड़ने पर आम जनता के लिए भी यह मास्क बनाकर बांटे जाएंगे.
टोंक पुलिस के जवानों को ड्यूटी के दौरान और भीड़ भाड़ के बीच कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए खुद पुलिस ने ही बनाये है. उनकी वर्दी के खाकी रंग के मास्क एक अनूठी पहल के तहत पुलिस लाइन के टेलर ने अपने साथी जवानों ओर अधिकारियों को कोरोना से सुरक्षा देने की यह पहल की है.
जिसको खुद पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दू ने पुलिस के जवानों को ड्यूटी के दौरान बांटा और खुद भी टोंक शहर के राउंड पर यही खाकी रंग वाला मास्क लगाकर निकले और कहा कि पुलिस के एक जवान की यह अच्छी पहल है और जरूरत पड़ने पर हम और ज्यादा मास्क तैयार करवाने का प्रयास करेंगे.
पढ़ें- टोंकः कोरोना को लेकर मदद के लिए आगे आए बच्चे, पॉकेट मनी से दिए 3.5 हजार
कोरोना वायरस को लेकर टोंक में हालांकि कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है पर लगातार कोरोना संदिग्धों की जांच के साथ ही विदेश से आए 68 लोगों की मॉनिटरिंग के साथ ही जिले की सीमा से सटे भीलवाड़ा से आए लोगों पर स्वास्थ निगरानी एक बड़ी चुनौती है तो वहीं पुलिस के जवान भी राजस्थान में लागू 31 मार्च तक के लॉक डाउन के दौरान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है.
ऐसे में उनकी सुरक्षा भी सर्वोपरि है और ऐसे में एक पुलिस के जवान की खाकी के लिए खाकी रंग बनाने की पहल काबिले तारीफ है. ईटीवी भारत पुलिस के इस जज्बे को अपना सलाम करता है.