टोंक. जिले में कोरोना के अब तक 115 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. शहर में कर्फ्यू जारी है. इसी बीच टोंक के जाट समाज ने एक साथ 21 सौ बोरी गेंहू के पीसे आटे के कट्टे, सरसों का तेल और चने की दाल प्रशासन को जिले की गरीब जनता को बांटने के लिए दिया है. जिससे ये राहत सामग्री लगभग 20 हजार पैकेट के रूप में जनता तक पंहुच सकेगी. इस अभियान की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
एडीएम टोंक सुखराम खोखर और जाट महासभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी पर जाट समाज ने संकट की इस घड़ी में अल्प समय में ही लक्ष्य को दोगुना करते हुए 1 हजार बोरी की जगह 21 हजार बोरी शुक्रवार को घंटाघर चौक पर जिला कलेक्टर के.के.शर्मा को सौंप दी. अब इस राहत सामग्री को जिले में जरूरत मंद गरीब जनता को बांटा जाएगा.
जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने कहा कि जाट समाज की ये मुहिम और अन्नदान तारीफ के काबिल है. इससे प्रसाशन और जनता दोनों को राहत मिलेगी. वहीं, इस अभियान के सूत्रदार एडीएम टोंक सुखराम खोखर ने कहा कि शुरू में हमारे लिए 1 हजार बोरी का लक्ष्य भी चुनौती पूर्ण था पर समाज ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आज 21 सौ बोरी का अन्नदान समाज की ओर से किया गया है.
पढ़ें- टोंकः सर्किट हाउस के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 15 अप्रैल को सचिन पायलट ने ली थी बैठक
कोरोना संकट में जंहा एक माह से ज्यादा समय से शहर में लॉकडाउन और पिछले 23 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे हालातों में जाट समाज का ये अन्नदान अभियान जनता और प्रशासन के लिए वरदान है. जरूरत है प्रेरणादायी ये अभियान जाट समाज के साथ अन्य समाज और संस्थाएं टोंक से आगे बढ़कर राजस्थान और देश भर में चलाएं तो संकट के इस समय में लोगों को राहत मिलेगी.