टोंक. जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक और लॉकडाउन के बीच बजरी का अवैध खनन जारी है. इसी बीच देवली थाना पुलिस ने रामथला चौराहे पर कार्रवाई करते हुए एक बजरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है. चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया. एएसआई सत्य नारायण जाट ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह नासिरदा चौकी से रामथला चौराहा की गस्त पर मय जाप्ता गए थे. इस दौरान रामथला चौराहा पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बजरी ले जाते देखा तो उसका पीछा करके रुकवाया. पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया.
पढे़ं: करौली: कोरोना संकट में चोरों के हौसले बुलंद.. शराब के ठेके को बनाया निशाना
पचेवर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान मांसी नदी से अवैध बजरी भरकर ला रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित एक जने को गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पप्पू शाह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बेवजह घूमने पर पुलिस ने नन्दाराम जाट को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
पीपलू पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है. थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि निमेड़ा में 3 और काशीपुरा में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गए. एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.