निवाई (टोंक). क्षेत्र के गांव बोरखंडीखुर्द में एक 28 वर्षीय महिला को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया. मृतका के पीहर पक्ष ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पीपलू पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद और थानाधिकारी कैलाश विश्नोई मय जाब्ते के गांव बोरखंडी खुर्द पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि मृतका के पिता रामकल्याण बैरवा निवासी दादई इन्द्रगढ़ ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री रोशन देवी की उसके पति शिवराज ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. बाद में मौके से फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि मृतका की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. विश्नोई ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतका अपने घर से बाहर नहीं निकली तो पास ही देवरानी घर में जाकर देखा तो रोशन देवी के सिर और गले पास चोट के निशान थे. जिसके बाद मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई. जिस उसके पिता और अन्य लोग गांव बोरखंडी खुर्द पहुंचे और बेटी की लाश देखकर रोने लगे.
पढ़ें- कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र
तत्पश्चात सीधे बरोनी थाने पहुंचकर उसके पति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को सहादत अस्पताल टोंक ले गए. जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया है.