देवली (टोंक). शहर से सटे प्रताप कॉलोनी में रविवार रात दो पक्षों के विवाद को लेकर लाठी भाटा और तलवारों की जंग हुई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस को विवाद खत्म करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान बीच बचाव में थाना पुलिस के चार पुलिसकर्मी भी चोटिल (Attack on Police in Tonk) हुए हैं. पुलिस ने प्रकरण में राजकार्य बाधा, पुलिसकर्मी से मारपीट सहित दो प्रकरण पंजीकृत किए हैं. वहीं, मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से धारदार हथियार सहित बंदूक भी बरामद की गई है.
थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि मामले में पुलिस ने चेतन प्रकाश रेगर, वीरेंद्र (चिंटू), हेमेंद्र (रॉकी), जितेंद्र (जीतू) और चेतन की पत्नी मीरा को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं. उन्होंने बताया कि बीती रात देवली पुलिस को टोंक स्थित अभय कमांड से घटना की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि इस दौरान मौके पर पांचों लोग शराब के नशे में धुत थे, जिन्होंने चेतन प्रकाश के रिश्ते में साले जयकिशन के घर पर हमला किया.
पढ़ें- पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज...जानें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि विवाद हेमेंद्र की ओर से जयकिशन की दुकान पर जाकर गुटका मांगने को लेकर हुआ. इसके बाद सभी पांचों आरोपी नाराज होकर तलवार, कुल्हाड़ी, बेसबॉल के डंडा और दुनाली बंदूक लेकर जयकिशन के घर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू की. पीड़ित जयकिशन अपने परिजनों सहित मकान बंद कर भीतर बैठ गया और कंट्रोल रूम पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रण की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. इनमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी कालूराम के सिर पर मारने का प्रयास किया गया. आरोपियों ने पुलिस जीप के मुख्य शीशे को तोड़ने का प्रयास किया. मामले में पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार परिवादी की रिपोर्ट पर भी एक अन्य प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तलवार, एक-एक कुल्हाड़ी, बेसबॉल का डंडा और दुनाली बंदूक बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.