टोंक. जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. साथ ही कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता, जिला प्रशासन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.
पढ़ें: टोंकः ABVP कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली को लेकर दिखा गुस्सा
कार्यक्रम में गांधी के प्रिय भजन गाए गए और दो मिनट का मौन रखा गया. बता दें कि आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. ये घटना उस दौरान हुआ जब गांधी हमेशा की तरह प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे. तब से लेकर अबतक इस दिन को गांधी के शहादत दिवस के रुप में मनाया जाता है.