टोंक. जिले में पुलिस जवानों पर भीड़ के हमले के बाद शनिवार को राजस्थान पुलिस महानिदेशक डीजीपी भूपेन्द्र यादव टोंक पंहुचे. उन्होंने टोंक में बम्बोर गेट क्षेत्र में कोरोना संक्रमित इलाके को देखने के साथ ही शुक्रवार को पुलिस पर हुए हमले वाली जगह को देखा है. वहां पर तैनात एसटीएफ और पुलिस के जवानों से बात की.
साथ ही अग्रवाल धर्मशाला पंहुचकर क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कानून अपनी कार्रवाई करेगा. वहीं उन्होंने पुलिस जवानों से अपनी ड्यूटी निष्ठा, संयम और समर्पण से करते रहने की अपील की है.
पढ़ेंः जहां ना पहुंची बिजली, पानी और सरकार, वहां पहुंचा Etv Bharat...जाना इस गांव का सूरत-ए-हाल
डीजीपी भूपेन्द्र यादव अचानक टोंक पंहुचे. जहां उन्होंने बम्बोर दरवाजा क्षेत्र में जिला कलेक्टर ओर एसपी के साथ वहां के हालात देखे. उसके बाद डीजीपी ने पांच बत्ती क्षेत्र में शनिवार को पुलिस के जवानो पर हुए हमले वाली कसाईयों की गली को देखा, मारपीट वाले घटना स्थल पर जाकर उन्होंने वहां तैनात आरएसी के बटालियन कमांडर से बात की और ड्यूटी के दौरान खुद का ध्यान रखने और संयम से काम लेने की अपील की.
पढ़ेंः टोंक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 93, 22 नए मामले
उसके बाद डीजीपी ने सवाई माधोपुर चौराहा क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर देखा. वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टोंक के हालात देखने आया हुं. संकट की इस घड़ी में सबको संयम से काम लेना चाहिए. पुलिस के जवानों पर मुस्लिम आबादी क्षेत्र में कसाईयों की गली में हुए हमले के एक दिन बाद डीजीपी ने टोंक पंहुचकर पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाया. वहीं अब तक इस मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पुलिस ने शनिवार सुबह से ही धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है.