ETV Bharat / state

टोंक: बीसलपुर बांध से पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी - warning of agitation

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले सहित कई अन्य जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से जुड़े टोंक की लगभग 83 हजार हेक्टयर कृषि भूमि के लिए किसानों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. किसानों ने जल्द से जल्द बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट टोंक पर प्रदर्शन भी किया और अपनी मांगों और मंशा से प्रशासन और सरकार को अवगत भी कराया.

टोंक की खबर, बीसलपुर बांध, पानी की मांग, पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, Tonk news, Bisalpur dam, demand for water, protest over water demand
पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 4:45 PM IST

टोंक. बीसलपुर बांध से टोंक के किसानों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. ऐसे में बीसलपुर बांध से पानी की मांग और टोरडी सागर बांध के नहरों की सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर किसानों ने प्रदर्शन किए. साथ ही प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के नाम एडीएम टोंक को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दिए.

बीसलपुर बांध के नहरों की समय पर सफाई करवाकर बांध से निरंतर 120 दिन, 10 टीएमसी पानी छोड़े जाने की मांग दोहराना सही है. क्योंकि वर्तमान समय में बांध में 24.512 टीएमसी पानी संग्रहित है, जबकि बांध की कुल संग्रहण क्षमता 38.8 टीएमसी है.

यह भी पढ़ें: बूंदी में नए कृषि कानून में संशोधन करने की मांग

बता दें कि 38.8 टीएमसी भराव क्षमता वाले टोंक के बीसलपुर बांध में इस बार मानसून की बेरुखी के चलते पानी की आवक नहीं हुई. इसके चलते भले ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हों, लेकिन वर्तमान समय में बांध में पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 313.43 आरएल मीटर पानी ही आया है. ऐसे में जयपुर सहित कई जिलों में इसी बांध से पानी की सप्लाई जारी है.

टोंक. बीसलपुर बांध से टोंक के किसानों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. ऐसे में बीसलपुर बांध से पानी की मांग और टोरडी सागर बांध के नहरों की सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर किसानों ने प्रदर्शन किए. साथ ही प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के नाम एडीएम टोंक को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दिए.

बीसलपुर बांध के नहरों की समय पर सफाई करवाकर बांध से निरंतर 120 दिन, 10 टीएमसी पानी छोड़े जाने की मांग दोहराना सही है. क्योंकि वर्तमान समय में बांध में 24.512 टीएमसी पानी संग्रहित है, जबकि बांध की कुल संग्रहण क्षमता 38.8 टीएमसी है.

यह भी पढ़ें: बूंदी में नए कृषि कानून में संशोधन करने की मांग

बता दें कि 38.8 टीएमसी भराव क्षमता वाले टोंक के बीसलपुर बांध में इस बार मानसून की बेरुखी के चलते पानी की आवक नहीं हुई. इसके चलते भले ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हों, लेकिन वर्तमान समय में बांध में पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 313.43 आरएल मीटर पानी ही आया है. ऐसे में जयपुर सहित कई जिलों में इसी बांध से पानी की सप्लाई जारी है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.