ETV Bharat / state

सचिन पायलट की विधानसभा टोंक में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - टोंक में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत टोंक में भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता ने मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर निशाना साधा.

Congress protest, Rajasthan news
टोंक में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 4:27 PM IST

टोंक. जिला मुख्यालय सहित जिले में शुक्रवार को देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सचिन पायलट (Sachin Pilot) की विधानसभा टोंक जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

टोंक में कांग्रेस का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें. हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं

कांग्रेस पदाधिकारियों का आरोप है कि कोरोना काल में आम जनता काम-धंधे छोड़कर घर पर ही थी. इस बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बेइंतहा बढ़ोतरी कर महंगाई बढ़ाई है. काम-धंधा ठप होने और बढ़ती महंगाई के कारण आम इंसान का गुजर बसर काफी मुश्किल हो गया है. निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि एक मोदी सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आम जनता के दुखों में उनके साथ है और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करता रहेगा.

यह भी पढ़ें. पुण्यतिथि पर पिता को याद कर पायलट ने जाहिर की पीड़ा, बोले- बड़ी गंभीर परिस्थितियां हैं, हर जगह संकट है

बांसवाड़ा शहर और बड़े कस्बों में बड़ा प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे कांग्रेस के नेता शहर के पेट्रोल पंप पर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एक तरफ जहां कांग्रेस नारेबाजी कर रही थी तो दूसरी तरफ एनएसयूआई की ओर से भी नारेबाजी कर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

NSUI कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के सामने जलाई टायर

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने रतलाम रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तख्तियां लहरा कर केंद्र सरकार को बढ़ती कीमत के लिए जिम्मेदार माना और प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पेट्रोल पंप को बंद कराकर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया. पेट्रोल पंप के सामने टायर भी जलाए गए. हालांकि, इस दौरान सावधानी भी खूब रखी गई.

Congress protest, Rajasthan news
NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

झालावाड़ में भी प्रदर्शन

झालावाड़ के मामा भांजा चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि देशभर में पेट्रोल के भाव ₹100 प्रति लीटर से ज्यादा हो चुके हैं. ऐसे में सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी तेजी से वृद्धि हुई है. साथ ही देश भर में महंगाई भी अपने चरम पर है. जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है और मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों को रोजमर्रा के खर्चे चलाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द पेट्रोल की कीमतों में कमी की जाए और लगातार बढ़ रही महंगाई पर काबू पाया जाए. जिससे आम जनता को राहत मिल सके.

Congress protest, Rajasthan news
मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

चूरू में भी कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. यहां महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेहताशा वृद्धि का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट के पास पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग की.

टोंक. जिला मुख्यालय सहित जिले में शुक्रवार को देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सचिन पायलट (Sachin Pilot) की विधानसभा टोंक जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

टोंक में कांग्रेस का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें. हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं

कांग्रेस पदाधिकारियों का आरोप है कि कोरोना काल में आम जनता काम-धंधे छोड़कर घर पर ही थी. इस बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बेइंतहा बढ़ोतरी कर महंगाई बढ़ाई है. काम-धंधा ठप होने और बढ़ती महंगाई के कारण आम इंसान का गुजर बसर काफी मुश्किल हो गया है. निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि एक मोदी सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आम जनता के दुखों में उनके साथ है और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करता रहेगा.

यह भी पढ़ें. पुण्यतिथि पर पिता को याद कर पायलट ने जाहिर की पीड़ा, बोले- बड़ी गंभीर परिस्थितियां हैं, हर जगह संकट है

बांसवाड़ा शहर और बड़े कस्बों में बड़ा प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे कांग्रेस के नेता शहर के पेट्रोल पंप पर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एक तरफ जहां कांग्रेस नारेबाजी कर रही थी तो दूसरी तरफ एनएसयूआई की ओर से भी नारेबाजी कर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

NSUI कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के सामने जलाई टायर

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने रतलाम रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तख्तियां लहरा कर केंद्र सरकार को बढ़ती कीमत के लिए जिम्मेदार माना और प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पेट्रोल पंप को बंद कराकर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया. पेट्रोल पंप के सामने टायर भी जलाए गए. हालांकि, इस दौरान सावधानी भी खूब रखी गई.

Congress protest, Rajasthan news
NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

झालावाड़ में भी प्रदर्शन

झालावाड़ के मामा भांजा चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि देशभर में पेट्रोल के भाव ₹100 प्रति लीटर से ज्यादा हो चुके हैं. ऐसे में सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी तेजी से वृद्धि हुई है. साथ ही देश भर में महंगाई भी अपने चरम पर है. जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है और मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों को रोजमर्रा के खर्चे चलाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द पेट्रोल की कीमतों में कमी की जाए और लगातार बढ़ रही महंगाई पर काबू पाया जाए. जिससे आम जनता को राहत मिल सके.

Congress protest, Rajasthan news
मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

चूरू में भी कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. यहां महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेहताशा वृद्धि का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट के पास पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग की.

Last Updated : Jun 11, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.