टोंक. कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन कार्यकर्ताओं से संवाद और फीडबैक लेने के लिए टोंक जिले के दौरे पर पहुंची. अमृता धवन ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात. इस दौरान वे सचिन पायलट से जुड़े सवाल को टालते हुए कहा कि इस मामले में जवाब ’रंधावाजी’ देंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए अमृता धवन ने कहा कि जिलों में जाकर फीडबैक लेने का काम कर रहे हैं. जल्द संगठन स्तर पर नियुक्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि संगठन में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा. जिला कांग्रेस कमेटी में आयोजित संगठनात्मक बैठक में जब अमृता धवन बोलने के लिए खड़ी हुई तो सामने बैठे कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले हमारी सुनो. इस पर अमृता धवन ने कहा कि ये बीजेपी की मीटिंग नहीं, जहां सिर्फ मोदीजी मन की बात करते हैं, मैं आपकी बात सुनने आई हूं, अनुशासन में रहिए.
उन्होंने कहा कि जिसे अपनी बात रखनी है, मुझसे मिल सकते हैं. संगठनात्मक बैठक में जहां अमृता धवन ने कार्यकर्ताओं को कहा कि जो समस्या है, उनका निस्तारण होगा. बैठक के बाद अमृता धवन ने ग्रुप में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ता ने अपने ही सरकार में कार्य नहीं होने को लेकर असंतोष जताया. वहीं, मीडिया से बातचीत में सह प्रभारी धवन सचिन पायलट से जुड़े सवालों को टाल दिया. इस बीच निवाई विधायक और गहलोत गुट के प्रशांत बैरवा और पायलट की जनसंघर्ष यात्रा में शामिल हुए देवली उनियारा के विधायक हरीश मीणा ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी. बैठक के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गहलोत व पायलट गुट में बंटे नजर आए.