टोंक. टोंक जिला मुख्यालय पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने टोंक एडीएम की मौजूदगी में 10 रेगुलेटर सौंपे हैं. साथ ही कुल 100 रेगुलेटर प्रसाशन को देने का वादा किया है. इन रेगुलेटर के जरिए एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर से दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है.
टोंक में कोरोना संक्रमण काल मे ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर की सबसे ज्यादा कमी का सामना चिकित्सा विभाग को करना पड़ रहा है. ऐसे में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा से भेंट कर पॉपुलर फ्रंट के जिला अध्यक्ष अब्दुल लतीफ ने अपनी टीम के साथ 10 इगुलेटर भेंट किये. कुल 100 रेगुलेटर देने का वादा भी किया.
लतीफ ने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए उन्होने अपनी टीम के जरिए कई तरह के प्रयोग करके अपनी देखरेख में एक बेहतरीन ऑक्सीजन रेगुलेटर तैयार किया है. जिसके द्वारा एक ही सिलेंडर से दो लोगों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं.
पढ़ें- गांव की ग्राउंड रिपोर्ट: जोधपुर जिले के गांवों में कोरोना का खौफ...
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से टोंक सआदत अस्पताल को 100 रेगुलेटर दिए जाएंगे. अभी 10 रेगुलेटर सीएमएचओ अशोक यादव को दिए गए. इससे पहले भीलवाड़ा जिले के शहपुरा में भी इस रेगुलेटर का इस्तेमाल किया का चुका है. पॉपुलर फ्रं ट के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद और उनकी टीम ने ऑक्सीजन रेग्यूलेटर का डेमो दिया.
टोंक जिलाध्यक्ष अब्दुल लतीफ ने बताया कि देशभर में पॉपुलर हम ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, बेड, एम्बुलेंस तथा राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के कार्य कर रहे हैं. पॉपुलर फ्रंट की ओर से ये रेगुलेटर सभी अस्पतालों और कोविड सेन्टर में नि:शुल्क दिये जा रहे हैं. इस मौके पर टोंक एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष हामिद खान, राशिद खान, अब्दुल कादिर खान, करीम खां, मुख्तार खान, इरफान खान, कामरान खान, हनीफ एवं मुख्तार अहमद मौजूद रहे.