ETV Bharat / state

टोंक में स्वामी रामचरण के जन्मदिवस पर धूम-धाम से निकाली गई शोभायात्रा - rajasthan latest news

टोंक में रामस्नेही संप्रदाय के जन्मदाता माने जाने वाले स्वामी रामचरण महाराज के जन्मदिन के मौके पर कलश यात्रा निकाली गई. साथ ही भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

स्वामी रामचरणजी महाराज, टोंक लेटेस्ट न्यूज  tonk news, rajasthan latest news, swami ramcharan maharaj
स्वामी रामचरणजी महाराज जन्मोत्सव विशेष
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 5:44 PM IST

टोंक. रामस्नेही संप्रदाय के जन्मदाता महाप्रभु स्वामी रामचरणजी महाराज का प्राकट्य त्रिशताब्दी समारोह के अंर्तगत टोंक जिले के सोडा में श्रदालुओं का सैलाब उमड़ा. भव्य शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

स्वामी रामचरणजी महाराज जन्मोत्सव विशेष

महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी महोत्सव के अंतर्गत शनिवार टोंक के सोडा में रामस्नेही सम्प्रदाय के भक्तों के साथ आसपास के गांवों के श्रदालुओ ने शोभायात्रा में भाग लिया. महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली. शोभायात्रा में महिला-पुरुष नाचते-गाते चल रहे थे.

यह भी पढ़ें- अलवर : गार्गी सम्मान समारोह में परेशान हुईं छात्राएं, मंत्री जी के इंतजार में घंटों धूप में बैठना पड़ा

केंद्रीय सेवा समिति के उपमंत्री और संत जगवल्लभराम महाराज ने बताया कि सोड़ा रामस्नेही धाम में मुख्य समारोह का आगाज भव्य कलश और शोभायात्रा के साथ हुआ है. शोभायात्रा में रामस्नेही सम्प्रदायाचार्य अनन्त श्रीविभूषित जगतगुरू स्वामीजी श्री रामदयालजी महाराज सहित कई संत विभूतियां इस समारोह में शामिल हुई है.

300 वर्ष पूर्व राजस्थान प्रदेश ढूंढाढ़ अंचल के सोड़ा ग्राम में ऐसे बालक का अवतरण हुआ. जो बड़ा होकर स्वामी रामचरण महाराज के नाम से जग विख्यात हुआ. जिन्होंने अंधकार में भटकते समाज को केवल 'राम नाम स्मरण' मात्र से एक नई दिशा दी.

यह भी पढ़ें- Special : 'कुत्ता घर' में नरकीय जीवन जी रहे शरणार्थी....करीब 80 परिवारों की दर्द-ए-दास्तां सुनिए...

श्री रामनिवास धाम मठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी रामचरण महाराज का जन्म माघ शुक्ला चतुर्दशी शनिवार साल 1776 को राजस्थान प्रदेश के सोडा ग्राम में हुआ. वर्तमान में इनका पैतृक गांव बनवाड़ा टोंक जिले की पीपलू तहसील और ननिहाल जन्म स्थान गांव सोडा टोंक जिले की मालपुरा तहसील में स्थित है .

टोंक. रामस्नेही संप्रदाय के जन्मदाता महाप्रभु स्वामी रामचरणजी महाराज का प्राकट्य त्रिशताब्दी समारोह के अंर्तगत टोंक जिले के सोडा में श्रदालुओं का सैलाब उमड़ा. भव्य शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

स्वामी रामचरणजी महाराज जन्मोत्सव विशेष

महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी महोत्सव के अंतर्गत शनिवार टोंक के सोडा में रामस्नेही सम्प्रदाय के भक्तों के साथ आसपास के गांवों के श्रदालुओ ने शोभायात्रा में भाग लिया. महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली. शोभायात्रा में महिला-पुरुष नाचते-गाते चल रहे थे.

यह भी पढ़ें- अलवर : गार्गी सम्मान समारोह में परेशान हुईं छात्राएं, मंत्री जी के इंतजार में घंटों धूप में बैठना पड़ा

केंद्रीय सेवा समिति के उपमंत्री और संत जगवल्लभराम महाराज ने बताया कि सोड़ा रामस्नेही धाम में मुख्य समारोह का आगाज भव्य कलश और शोभायात्रा के साथ हुआ है. शोभायात्रा में रामस्नेही सम्प्रदायाचार्य अनन्त श्रीविभूषित जगतगुरू स्वामीजी श्री रामदयालजी महाराज सहित कई संत विभूतियां इस समारोह में शामिल हुई है.

300 वर्ष पूर्व राजस्थान प्रदेश ढूंढाढ़ अंचल के सोड़ा ग्राम में ऐसे बालक का अवतरण हुआ. जो बड़ा होकर स्वामी रामचरण महाराज के नाम से जग विख्यात हुआ. जिन्होंने अंधकार में भटकते समाज को केवल 'राम नाम स्मरण' मात्र से एक नई दिशा दी.

यह भी पढ़ें- Special : 'कुत्ता घर' में नरकीय जीवन जी रहे शरणार्थी....करीब 80 परिवारों की दर्द-ए-दास्तां सुनिए...

श्री रामनिवास धाम मठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी रामचरण महाराज का जन्म माघ शुक्ला चतुर्दशी शनिवार साल 1776 को राजस्थान प्रदेश के सोडा ग्राम में हुआ. वर्तमान में इनका पैतृक गांव बनवाड़ा टोंक जिले की पीपलू तहसील और ननिहाल जन्म स्थान गांव सोडा टोंक जिले की मालपुरा तहसील में स्थित है .

Intro:स्वामी रामचरण प्राकट्य महोत्सव मुख्य समारोह

एंकर :-
रामस्नेही संप्रदाय के जन्मदाता महाप्रभु स्वामी रामचरणजी महाराज के प्राकट्य त्रिशताब्दी समारोह के अंर्तगत टोंक जिले के सोड़ा में श्रदालुओ का सैलाब उमड़ा ओर भव्य शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया,उल्लेखनीय है कि रामस्नेही सम्प्रदाय के रामचरण जी महाराज का ननिहाल सोडा है और यही इस बालक ने जन्म लिया जो बाद में चलकर स्वामी रामचरण जी महाराज कहलाये,इस समारोह में राजस्थान के साथ ही देशभर से श्रदालुओ की भीड़ उमड़ी।

Body:वीओ 01 :- महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी महोत्सव के अंतर्गत आज टोंक के सोड़ा में रामस्नेही सम्प्रदाय के भक्तों के साथ आसपास के गांवों के श्रदालुओ ने शोभायात्रा में भाग लिया और महिलाओ ने कलश यात्रा में भाग लिया शोभायात्रा में महिला-पुरुष नाचते-गाते चल रहे थे,केंद्रिय सेवा समिति के उपमंत्री व संत जगवल्लभराम महाराज ने बताया कि सोड़ा रामस्नेही धाम में मुख्य समारोह का आगाज भव्य कलश व शोभायात्रा के साथ हुआ है। शोभायात्रा में रामस्नेही सम्प्रदायाचार्य अनन्त श्रीविभूषित जगतगुरू स्वामीजी श्री रामदयालजी महाराज सहित कई संत विभूतियां इस समारोह में शामिल हुई है।

बाईट :- 01 माणक जी महाराज,संत
बाईक :-02 दिनेश विजयवर्गीय

Conclusion:वीओ 02 :- स्वामी रामचरण महाप्रभु का ननिहाल हैं सोड़ा, पैतृक गांव हैं बनवाड़ा
300 वर्ष पूर्व राजस्थान प्रदेश ढूंढाढ़ अंचल के सोड़ा ग्राम में ऐसे बालक का अवतरण हुआ, जो बड़ा होकर स्वामी रामचरण महाराज के नाम से जग विख्यात हुआ। जिन्होंने अंधकार में भटकतेे समाज को केवल 'राम नाम स्मरण मात्र से एक नई दिशा दी। श्री रामनिवास धाम मठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी रामचरण महाराज का जन्म माघ शुक्ला चतुर्दशी शनिवार संवत 1776 को राजस्थान प्रदेश के सोड़ा ग्राम में हुआ। इनके बचपन का नाम रामकिशन तथा जाति से विजयवर्गीय कापड़ी गौत्रिय थे। स्वामी रामचरण महाराज की जन्मस्थली सोड़ा उनके जन्म के समय जयपुर राज्यान्तर्गत थी। जिसको सूरसेन ग्राम के नाम से जाना जाता था। वर्तमान में इनका पैतृक गांव बनवाड़ा टोंक जिले की पीपलू तहसील तथा ननिहाल जन्म स्थान गांव सोड़ा टोंक जिले की मालपुरा तहसील में स्थित है।

रिपोर्ट
रविश टेलर,टोंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.